LHC0088 • 2025-11-27 02:07:35 • views 905
सफाई के दाैरान एके-47 फायर कर गई
जागरण संवाददाता, देवघर। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ स्थित जैप पांच परिसर में हवलदार शिवपूजन पाल की गोली लगने से मौत हो गयी है। इस बारे में एसपी सौरभ ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि एके 47 राइफल का प्रभार लेने के क्रम में गलती से गोली चल जाने के कारण ये घटना हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रांची से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। टीम देवघर आ रही है। इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड के माध्यम से इसकी जांच करायी जाएगी। आगे मामले के अनुसंधान के क्रम में जो भी बात सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि लग रहा है कि ये फायर दुर्घटनावश हुआ है। वहीं सुरक्षा के मानकों में जो चूक हुई है उसकी भी जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच होने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि ये हादसा कैसे और क्यों हुआ ये पता चल पाएगा। जानकारी हो कि मारा गया हवलदार मुख्य रूप से बिहार के भभुआ जिला का रहने वाला है।
बताया जाता है कि गोली गर्दन के उपर हिस्से में लगी और मुंह से होते हुए सिर के पार चली गयी है। हालांकि आज शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। रांची से जांच टीम के आने व स्वजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। |
|