deltin33 • 2025-11-27 01:42:22 • views 188
Himachal Pradesh 10th, 12th board exam time table 2026
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जल्द ही 10th एवं 12th बोर्ड एग्जाम के लिए जल्द डेटशीट जारी की जा सकती है। टाइम टेबल ऑनलाइन माध्यम से एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जायेगा। ऐसे में हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स अपनी तैयारियों को तेज कर दें। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मार्च माह में हो सकती हैं परीक्षा
पिछले पैटर्न को देखें तो हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2026 में करवाया जा सकता है। पिछले वर्ष 10th क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च 2025 तक एवं 12th क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 4 मार्च से लेकर 29 मार्च 2025 तक करवाया गया था।
परीक्षा के लिए टाइमिंग
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश 12th क्लास के लिए पेपर सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक संपन्न करवाया जायेगा। कुछ विषयों के लिए परीक्षा सुबह 8 बजकर 25 मिनट से लेकर 10 बजे तक आयोजित होगी। इसके अलावा 10th क्लास बोर्ड एग्जाम के लिए टाइमिंग सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12 बजे निर्धारित की गई है।
क्लास 3, 5 एवं 8वीं की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से से कक्षा तीसरी, 5वीं और 8वीं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स एवं उनके माता-पिता के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की ओर से इन कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गयी है। डेटशीट एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी की गयी है।
टाइम टेबल के अनुसार सत्र 2025-26 के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में कक्षा 3, 5 की परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक एवं 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक संपन्न करवाई जाएंगी। पूरा टाइम टेबल देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें- HP Board Exams 2026: हिमाचल बोर्ड कक्षा 3, 5 एवं 8वीं के लिए डेटशीट जारी, सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल यहां करें चेक |
|