cy520520 • 2025-11-27 01:34:29 • views 104
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मुकदमे की सुनवाई 6 दिसंबर तक स्थगित (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे में कोर्ट ने आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई छह दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। मामला शनिवार को जब सुनवाई के लिए आया, तो शिकायतकर्ता राजेश कुंटे के वकील प्रबोध जयवंत ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अशोक सायकर से गवाह के तौर पर पूछताछ की अनुमति मांगते हुए आवेदन दायर किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अदालत ने निजामपुरा पुलिस को मामले की जांच करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। अदालत को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी और शिकायतकर्ता के वकील इस संबंध में अधिकारी से पूछताछ करना चाहते थे। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होनी थी।
6 दिसंबर तक सुनवाई स्थगित
हालांकि, राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने उस दिन राहुल गांधी की कानूनी टीम की अनुपलब्धता के कारण स्थगन की मांग करते हुए आवेदन दायर किया। इसके बाद अदालत ने सुनवाई छह दिसंबर तक स्थगित कर दी।
कुंटे ने छह मार्च 2014 को भिवंडी के निकट एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता के कथित बयान को लेकर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
Delhi Blast: आतंकियों का \“डेड ड्रॉप\“ ईमेल हुआ अनलॉक, खुला सीक्रेट बातचीत का सारा राज; ऐसे बनाते थे \“टेरर प्लान\“ |
|