ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Mahindra BE 6 की बिक्री भी की जाती है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के खास एडिशन Formula E को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। किस कीमत पर इस एडिशन को लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लॉन्च हुआ नया एडिशन
महिंद्रा की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर BE6 को ऑफर किया जाता है। निर्माता ने इस एसयूवी के नए एडिशन के तौर पर Formula E को लॉन्च कर दिया है। जिसमें कई खासियतों को दिया गया है।
लोगों को मिलेगा खास ऑफर
निर्माता की ओर से एसयूवी खरीदने वाले कुछ लोगों को खास ऑफर भी दिया गया है। जिसके मुताबिक तीन विजेताओं को अगस्त 2026 में होने वाले लंदन फॉर्मूला ई को देखने का मौका दिया जाएगा। साथ ही ग्लास रूफ पर कस्टमाइज्ड डिकेल और महिंद्रा की फॉर्मूला ई टीम से मुलाकात का मौका भी मिलेगा।
कितनी है कीमत
महिंद्रा की ओर से Mahindra BE6 के Formula E एडिशन को भारत में 23.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस कीमत पर इसके FE2 वेरिएंट को ऑफर किया गया है। FE3 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.49 लाख रुपये रखी गई है।
कब से शुरू होगी डिलीवरी
निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस एसयूवी के लिए बुकिंग को औपचारिक तौर पर 14 जनवरी 2026 से शुरू किया जाएगा। वहीं इसकी डिलीवरी को भी 14 फरवरी 2026 से शुरू कर दिया जाएगा।