बतौर भारत के हेड कोच Gautam Gambhir का टेस्ट रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गौतम गंभीर का कोचिंग कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा है। टीम इंडिया को पिछले 13 महीनों में दूसरी घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि गंभीर के दौर में भीरत ने पिछले साल न्यूजीलैंड से घर में 0-3 से सीरीज हारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई और अब 25 साल में पहली बार घर में साउथ अफ्रीका से भी सीरीज हार गया। ऐसे में आपको बताते हैं बतौर कोच गंभीर कितनी बार फेल हुए है।
बतौर भारत के हेड कोच Gautam Gambhir का टेस्ट रिकॉर्ड
दरअसल, राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Test Record) को जून 2024 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया। उन्होंने 9 जुलाई 2024 से जिम्मेदारी संभाली। गंभीर की कोचिंग में अब तक भारत ने 19 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 7 मैच जीते, 10 हारे और 2 ड्रॉ रहे। शुरुआत में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद प्रदर्शन काफी खराब रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार का सामना करना पड़ा।
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत के टेस्ट में 11 चौंकाने वाले नतीजे
- बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार
- 36 साल बाद भारत की घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट हार।
- 46 रन पर ऑल आउट- घरेलू टेस्ट में पहली बार भारत 50 से कम रन पर आउट हुआ।
- लगातार दो टेस्ट हार (बेंगलुरु और बेंगलुरु)
- दिसंबर 2012 के बाद पहली बार घर में लगातार दो टेस्ट हार।
- न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर इतिहास रचा
- पहली बार भारत घर में न्यूजीलैंड से किसी टेस्ट सीरीज में हार गया।
- 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हार- भारत की 2012 के बाद पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हार।
- 190 से कम लक्ष्य का पीछा करने में नाकामी (पहली बार भारत घर में 200 से कम लक्ष्य नहीं चेस कर पाया (मुंबई टेस्ट)
- फिर कोलकाता में 124 रन भी नहीं बना पाया।
- घर में 3+ मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार 3-0 से क्लीन स्वेप
- लगातार दो टेस्ट सीरीज हार
- 10 साल बाद भारत ने बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज गंवाई (NZ और AUS)।
- पांच शतक बनाने के बावजूद हार
- इंग्लैंड के खिलाफ Headingley (जून 2025) में भारत 5 शतक बनाने के बाद भी टेस्ट मैच हारने वाली पहली टीम बनी।
- सबसे बड़ी रन अंतर से हारदक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट (Nov 26, 2025) में भारत को सबसे बड़े रन अंतर से हराया।
- दो बार घर में व्हाइटवॉश कराने वाले पहले भारतीय कोच- ये भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ।
यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने गुवाहाटी टेस्ट हार की ली जिम्मेदारी, बोले- मेरा भविष्य BCCI करेगा तय
यह भी पढ़ें- WTC 2025-27 Points Table 2025 Update: भारत के क्लीन स्वीप से पाकिस्तान को मिला बंपर फायदा, देखें ताजा अंक तालिका |