संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। मारपीट में घायल एक भाई की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित भाई और भतीजा को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल छह आरोपित फरार है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अकबरपुर के विजयगांव के बच्चाराम और जयराम सगे भाई है। गत 21 नवंबर की सुबह जयराम धान की मड़ाई कर रहे थे। धूल बच्चाराम की तरफ जा रही थी। मना करने पर दोनों भाइयों व स्वजन के बीच कहासुनी हो गई थी।
जयराम, पुत्र घर सिंह, करमचंद्र, अमर सिंह, रोशनी, शिवानी ने लाठी-डंडों से हमला कर मारापीटा। इसमें बच्चराम व इनके पुत्र घनश्याम, राजितराम घायल हो गए थे। पुलिस ने पहुंचकर जांच कर स्वजन से पूछताछ किया। ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल बच्चाराम को सद्दपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था। यहां से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया था। मौत के बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे में गैरइरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए जांच शुरू किया। पुलिस ने आरोपित मृतक के भाई जयराम व भतीजा कर्मचंद को गिरफ्तार किया। निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। |