कैराना सांसद इकरा हसन को मांग पत्र सौंपते अधिवक्ता। जागरण
संवाद सूत्र, जागरण, कैराना (शामली)। बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने कैराना सांसद इकरा हसन के आवास पर पहुंचकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापना के लिए आगामी संसद सत्र में आवाज उठाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया। वहीं, सांसद ने अधिवक्ताओं की मांग मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में अधिवक्ता एकजुट होकर सांसद इकरा हसन के आवास पर पहुंचे व सांसद से मुलाकात की। बार एसोसिएशन कैराना महासचिव राजकुमार चौहान ने सांसद को बताया कि बार एसोसिएशन कैराना के सभी सदस्यगण क्षेत्र के प्रति समर्पण को देखते हुए ज्ञापन सौंपकर मांग करते हैं कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लाखों वादकारियों और अधिवक्तागण की अत्यंत महत्वपूर्ण व लंबे समय से लंबित मांग हैं।
पश्चिम उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित वादों की संख्या की अधिकता को ध्यान में रखते हुए पश्चिम में सस्ता सुलभ न्याय प्रदान कराने हेतु पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित होना अत्यंत आवश्यक है। सांसद इकरा हसन ने अधिवक्ताओं की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए सदन में पुरजोर से उठाने का आश्वासन दिया है। |