IB Security Assistant Answer Key 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी की जा सकता है। जो उम्मीदवार टियर-की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक कर सकेंगे। बता दें, इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-1 परीक्षा का आयोजन 29 और 30 सितंबर, 2025 को ऑफलाइन मोड में किया गया था। आईबी की ओर से आसंर-की पीडीएफ फॉर्मेट में जल्द ही जारी की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
IB Security Assistant Answer Key 2025: इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए आसान स्टेप्स की मदद से आसंर-की डाउनलोड कर सकेंगे।SIP calculation,mutual fund SIP,systematic investment plan,monthly investment returns,investment strategy,503020 rule,financial planning,investment options,long-term investment,mutual fund investment
- प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर \“IB Security Assistant/Executive Answer Key 2025\“ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को यूजर आईडी, रजिट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
- लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करने के बाद आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कब जारी होगी आंसर-की
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-1 परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आंसर-की अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। इसके अलावा, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सिक्योरिटी असिस्टेंट के कुल 4987 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ग्रीस के ध्वज में नीला रंग समुद्र और सफेद रंग शांति का प्रतीक है, नेशनल फ्लैग को 1978 में औपचारिक रूप से अपनाया गया था
 |