मां के चरणों में झूमे श्रद्धालु और डांडिया रास में सजता समां।
जागरण संवाददाता, संभल। इनर व्हील क्लब की ओर से नवरात्र के मौके पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कन्या पूजन के बाद डांडिया करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। शारदीय नवरात्र के दौरान नवमी के मौके पर इनरव्हील क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर क्लब की सदस्यों ने कन्या पूजन के साथ डांडिया भी किया। सदस्यों ने कन्या पूजन करके कार्यक्रम की शुरूआत की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जहां मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को सम्मान किया। बाद में क्लब की ओर से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपनी अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
bhiwani-state,Bhiwani news,crime news Bhiwani,youth stabbing case,drug money dispute,arrest Bhiwani,Haryana crime,Bhiwani police,knife attack case,Heera Chowk incident,Paramveer arrest, Haryana Crime, Haryana Crime News, Haryana Latest news,Haryana news
डांडिया के दौरान डॉ. निधि सक्सेना और अंकिता गर्ग ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जबकि स्वाति रस्तोगी ने मां दुर्गा को प्रसन्न करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए डॉ. नेहा मलय और डॉ ललिता अग्रवाल को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अंकिता, गरिमा गोयल, खुशबू गुप्ता, निधि रस्तोगी, निधि पटेल, गरिमा गोयल डा. शिखा बहजोई, नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहसीना शहजाद, गुंजा गुप्ता और सोनिया नागपाल ने संयुक्त रूप से किया।
यह भी पढ़ें- गोलीकांड में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
 |