चौबेपुर बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर टहलती आरएएफ व पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, चौबेपुर। दशहरे के अवसर पर लगने वाले चौबेपुर मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। मेले की जिम्मेदारी इस बार रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को सौंप दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चौबेपुर थाने के एसआई राजेंद्र यादव ने बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ आरएएफ की टीम भी लगातार निगरानी करेगी। नवमीं तिथि से लेकर भारत मिलाप तक सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा आरएएफ के हाथों में रहेगा।
इस बार भारत मिलाप के दिन जुम्मा पड़ने के चलते प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए थाने की फोर्स के साथ आरएएफ की भी तैनाती की है। इसी क्रम में चौबेपुर बाजार स्थित प्रियदर्शिनी मां दुर्गा पूजा समिति, गरथौली दुर्गा पूजा समिति, वीरनाथीपुर दुर्गा पूजा समिति, डुबकियां दुर्गा पूजा समिति और मुरारी दुर्गा पूजा समिति के पंडालों पर भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। sambhal-city-general,Sambhal City news,Inner Wheel Club Sambhal,Navratri Dandiya program,Mission Shakti 5,0,Sambhal women empowerment,Dandiya dance performance,Sambhal cultural event,Uttar Pradesh news,Sambhal community event,Navratri celebration,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
दशहरे पर चौबेपुर बाजार में लगने वाला मेला और रावण दहन का बड़ा आयोजन भारी भीड़ को आकर्षित करता है। इसको देखते हुए प्रशासन ने सभी समितियों को अलर्ट किया है और उनके वालंटियरों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर तत्काल सूचना दें। वहीं, समितियों की ओर से लगातार अलाउंस भी कराया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए, अन्यथा प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
यह भी पढ़ें- जेल से छूटने के उत्साह में की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोबारा किया सलाखों के पीछे
 |