आभूषण और नकदी सहित युवती को साथ ले गया युवक। (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, कांठ । थाना क्षेत्र में स्वजन युवती की शादी की तैयारी में लगे थे। लगन से पहले ही युवक युवती को बहला फुसलाकर साथ ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लड़की की होने वाली थी शादी
छजलैट क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 26 वर्षीय पुत्री की शादी एक गांव में 4 अक्टूबर को तय की थी, 3 अक्टूबर को लगन का कार्यक्रम होना तय था। शादी की तैयारी चल रही थी, उसके घर में नकदी व सोने चांदी के आभूषण रखे थे।rewari-general,Rewari news,Rewari Ramlila,Ravan Vadh,effigy burning,railway dramatic club,Ram-Lakshman,Meghnad Vadh,Kumbhkaran,religious play,Hindu festival,Haryana news
आरोप है कि मंगलवार रात देवानंद गौतम ग्राम लदावली युवती को बहला फुसला कर साथ ले गया है। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 |