जेलर और प्रिंसिपल के घर चोरी बनी पुलिस के लिए चुनौती  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, माहुल (आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में 27 सितंबर की रात दो घरों में हुई चोरी की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई है। घटना के कई दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस चोरों का सुराग लगाने में विफल साबित हुई है। इससे परिवार और क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
फरीदपुर गांव निवासी सुरजीत सिंह नोएडा में जेलर हैं और इसी गांव के अविनाश सिंह रफी मेमोरियल माहुल में उप प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अरविंद सिंह सीआईएसएफ के अवकाश प्राप्त इंस्पेक्टर हैं। चोरों ने इन दोनों हाई प्रोफाइल घरों को निशाना बनाया।  
 
  
 
अविनाश सिंह के घर की खिड़की तोड़कर कमरे के बेड बॉक्स में रखे साढ़े 20 हजार नकद और आभूषण तथा जेलर सुरजीत सिंह के घर में छत के रास्ते घुस कर लगभग 26 लाख के आभूषण और 40 हजार नकदी लेकर फरार हो गए।new-delhi-city-crime,adulterated desi ghee,fake desi ghee racket,Delhi Police Crime Branch,food adulteration,festive season fraud,counterfeit ghee,illegal ghee factory,North East Delhi,food safety,spurious ghee, Delhi Desi Ghee Adulteration 2025, नकली देशी घी दिल्ली 2025, Delhi Police Ghee Raid News, त्योहार पर मिलावटी घी का खुलासा, Fake Ghee Factory in Delhi, देशी घी में मिलावट कैसे होती है, Delhi Crime Branch Raid Ghee, Shiv Vihar Karawal Nagar Ghee Raid, मिलावटी घी की पहचान कैसे करें, 1,625 किलो नकली घी बरामद, De,Delhi news     
 
इससे पुलिस और खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए और जिले के आला अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक और डाग स्क्वाड की टीम ने घटना के दूसरे दिन पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया।  
 
उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही साथ जिले की स्वात टीम घटना के राजफाश के लिए सक्रिय हो गई और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आसपास के खुफिया कैमरे खंगालना शुरू किया।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- Ambedkarnagar News: महिला को बनाया धोखाधड़ी का शिकार, खाते से उड़ाए 1.94 लाख रुपये  
 
   |