शिक्षिकाओं को वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजनेवाला प्रिंसिपल निलंबित।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। वाट्सएप ग्रुप पर शिक्षिकाओं को अभद्र संदेश भेजने वाले प्रिंसिपल अवधेश महतो को नगर निगम ने निलंबित कर दिया है। निगम ने चार दिन पहले प्रिंसिपल का किशनगढ़ निगम स्कूल से सुल्तानपुरी एमसीपीएस सी-6 ब्लॉक-दो रोहिणी जोन स्थानांतरित कर दिया गया था। इस मामले में आरोपित प्रिंसिपल के खिलाफ अभी जांच चल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार को नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी (शिक्षा) की ओर से जारी किए आदेश में रोहिणी जोन के सुल्तानपुरी एमसीपीएस सी-6 ब्लाक-दो में तैनात प्रिंसिपल अवधेश महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभाग ने यह कार्रवाई डीएमसी सर्विस रेगुलेशन 1959 के तहत निलंबन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ निगम स्कूल में अपनी तैनाती के दौरान अवधेश महतो पर स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में अभद्र संदेश भेजने का आरोप लगा था। इसके बाद शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने उप निदेशक (शिक्षा) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। वर्मा ने आरोपित प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर सवाल उठाया था। |