deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मानसून की विदाई पर बगहा में मूसलाधार बारिश,गंडक बराज से 61 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, फसलों को राहत_deltin51

Chikheang 2025-10-2 18:36:12 views 644

  मानसून की विदाई पर बगहा में मूसलाधार बारिश





जागरण संवाददाता, बगहा। मानसून की विदाई और हस्त नक्षत्र (हथिया) के प्रवेश के साथ ही बगहा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बुधवार की रात मूसलाधार बारिश हुई । इस बारिश से फसल को राहत मिली है। सुबह 10 बजे वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से 61400 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिला संख्यिकी पदाधिकारी नंदलाल चौधरी ने जानकारी दी कि बीते रात हुई वर्षा में बगहा एक में 55.0 मिमी, बगहा दो में 50.2 मिमी, रामनगर में 11.4 मिमी, पिपरासी में 12.2 मिमी, मधुबनी में 14.2 मिमी, भितहा में 16.4 मिमी तथा ठकरहा में 5.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।



कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश धान, गन्ना, सब्जी और रबी की आने वाली फसलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

खासकर धान की फसल जो पकने की अवस्था में है, उसे पर्याप्त जल मिलने से उत्पादन में वृद्धि की संभावना है। वहीं, गन्ने की बढ़वार भी तेज होगी। सब्जी की खेती करने वाले किसानों को भी इस बारिश से काफी लाभ हुआ है। आने वाली रबी फसल जैसे गेहूं, चना व मसूर के लिए यह बारिश मिट्टी की नमी बढ़ाने में मददगार साबित होगी।bareilly-city-general,Bareilly City news,illegal construction crackdown,Maulana Tauqeer aides,BDA investigation,Farhat and Arif,Faiq Enclave,illegal plotting,revenue department investigation,tea seller involvement,sealed land,Uttar Pradesh news   


बारिश ने मेला परिसर में डाला खलल

बारिश के चलते नगर के चंडी स्थान पर लगने वाले मेला परिसर में पानी भर गया। जिससे मेले में शामिल होने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंडालों में पानी घुसने से श्रद्धालुओं को बैठने और घूमने में दिक्कत हुई। कई स्थानों पर कीचड़ जमा हो गया, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से कठिनाई हुई।



बारिश के कारण बुधवार को मेला की रौनक कुछ फीकी पड़ गई थी। पंडाल लगाने वाले दुकानदार भी समय पर अपनी दुकानें नहीं सजा पाए। हालांकि गुरुवार सुबह मौसम साफ होने के बाद मेले की तैयारियां दोबारा शुरू हो गई हैं और दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72844