जागरण संवाददाता, भदाेही। सूर्या कारपेट कंपनी उगापुर के डाइंग प्लांट के टैंक में दम घुटने से सोमवार की दोपहर औराई के कोठरा निवासी 55 वर्षीय रामसूरत यादव, वासुदेवपुर दयालापुर 58 वर्षीय शीतला प्रसाद, सहसेपुर निवासी 35 वर्षीय शिवम दुबे की मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जबकि इसी हादसे में मध्यप्रदेश के सीधी जले के बंधवार, रामपुर निवासी 50 वर्षीय राजकिशोर तिवारी की हालत गंभीर बनी हुई है। चारों डाइंग सेक्शन में मजदूरी करते थे। वे टैंक के अंदर कैमिकल घोलने वाली मशीन को ठीक कर रहे थे। कैमिकल की गंध से चारों का दम घुटने लगा।
दम घुलने के बाद सभी के शोर मचाने पर अन्य मजदूर चारों को बाहर निकालने लगे लेकिन तीन ने दम तोड़ दिया था, चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम प्रशासन व एएसपी और पहुंच गए लेकिन कंपनी संचालक सूर्यमणि तिवारी मौके से फरार हो गए। जीवन के लिए जूझ रहे राजकिशोर का सूर्या ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। |