search

Bengaluru Pilot Sexual Assault: 60 वर्षीय पायलट पर को-पायलट से रेप के आरोप में FIR दर्ज, ड्यूटी हॉल्ट के दौरान बेंगलुरु के होटल में जबरदस्ती किया उत्पीड़न

deltin33 2025-11-24 18:47:26 views 379
Bengaluru: बेंगलुरु में ड्यूटी हॉल्ट के दौरान एक महिला को-पायलट के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला ने अपने 60 वर्षीय साथी पायलट रोहित शरण पर यह गंभीर आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 18 नवंबर को हुई थी। शिकायत पहले हैदराबाद में दर्ज की गई थी, जिसके बाद मामले को आगे की जांच के लिए बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया, जहां कथित अपराध हुआ था।



क्या है पूरा मामला?



महिला के बयान के अनुसार, वह, रोहित शरण और एक अन्य पुरुष पायलट बेगमपेट से पुट्टपर्थी होते हुए बेंगलुरु तक एक चार्टर्ड विमान उड़ाकर गए थे। अगले दिन उन्हें वापसी की उड़ान संचालित करनी थी, इसलिए तीनों एक ही होटल में ठहरे थे। पुलिस ने बताया कि उस शाम तीनों बाहर निकले थे, लेकिन बाद में ड्यूटी से पहले आराम करने के लिए वापस लौट आए। अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया कि शरण ने उन्हें सिगरेट पीने के लिए अपने साथ चलने को कहा। पीड़िता ने जांचकर्ताओं को बताया कि बाहर जाने के बजाय, वह उन्हें अपने कमरे की ओर ले गया और जबरन कमरे के अंदर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।\“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/who-is-justice-surya-kant-sworn-in-as-the-53rd-cji-decisions-including-article-370-and-pegasus-modi-article-2291856.html]CJI Surya Kant: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत? 53वें CJI के तौर पर ली शपथ, आर्टिकल 370 और पेगासस समेत इन फैसलों के रहे गवाह
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-flight-hits-bird-during-landing-front-of-plane-damaged-all-passengers-safe-article-2291801.html]Dehradun: इंडिगो फ्लाइट लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकराई, विमान का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 1:17 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/major-scare-at-delhi-airport-as-afghanistan-flight-lands-on-take-off-runway-miraculous-escape-article-2291774.html]Delhi Airport: गलती से टेक-ऑफ रनवे पर उतरा अफगान विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बचा
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 1:14 PM

FIR दर्ज कर जांच जारी



अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 20 नवंबर को सामने आई जब पीड़िता क्रू के साथ हैदराबाद लौटी और तुरंत विमानन फर्म के प्रबंधन को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने बेगमपेट पुलिस स्टेशन में जीरो FIR दर्ज कराई। अधिकारियों ने पुष्टि की कि FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 63 (बलात्कार से संबंधित अपराध) का उल्लेख किया गया है। चूंकि कथित अपराध बेंगलुरु में हुआ था, इसलिए रिपोर्ट विस्तृत जांच के लिए हलसूरु पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दी गई है।



पुलिस ने बताया कि आरोपी पायलट एक निजी विमानन कंपनी में कार्यरत है। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459712

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com