पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद रहेगा एयरस्पेस। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखने की समयसीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है। पड़ोसी मुल्क के सैन्य या नागरिक विमान 24 अक्टूबर तक भारत के एयरस्पेस में एंट्री नहीं कर सकेंगे। पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 24 अक्टूबर तक बंद रखने की घोषणा कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया था, जिसके बाद में पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद रखने का एलान कर दिया था।
भारत सरकार ने जारी किया NOTAM
भारत और पाकिस्तान ने अलग-अलग नोटिस टू एयरमैन (NOTAMs) जारी किया है, जिसमें एयरस्पेस बंद रखने का आदेश दिया गया है। भारत के द्वारा आज जारी किए गए इस आदेश के अनुसार, सैन्य विमान समेत कोई भी पाकिस्तानी रजिस्टर एयरक्राफ्ट या पाकिस्तानी एयरलाइंस के द्वारा खरीदा और लीज पर लिए गए किसी भी एयरक्राफ्ट को भारतीय एयरस्पेस में एंट्री नहीं मिलेगी।
NOTAM के अनुसार,kumar sanu, kumar sanu wife, rita bhattacharya, Kumar sanu ex wife, kumar sanu wife allegations, kumar sanu affairs, kumar sanu news, kunickaa sadanand, kumar sanu wife rita, kumar sanu wife on abuse, Bollywood news, entertainment news, extramarital affair, कुमार सानू, कुमार सानू वाइफ
23 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक पाकिस्तान के सभी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस पूरी तरह से बंद रहेगा।
30 अप्रैल से बंद है एयरस्पेस
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। ऐसे में भारत ने पाक विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने की घोषणा कर दी थी। यह आदेश 30 अप्रैल से लागू हो गया था। इसके बाद से समयसीमा को कई बार बढ़ाया जा चुका है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- \“ईसाई राष्ट्र में झूठे हिंदू भगवान\“, हनुमान जी की मूर्ति को लेकर ट्रंप के MP का विवादित बयान |