deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, 30 किमी के दायरे में हर 15 मिनट में मिलेगी ई-बस सेवा_deltin51

cy520520 2025-10-2 14:35:57 views 834

  शहरवासियों को ई-बसों के जरिये बेहतर परिवहन सुविधा देने की व्यवस्था।





जागरण संवाददाता, कानपुर। सीएनजी बसों का संचालन शहर में पूरी तरह से ठप होने के बाद मार्गों पर शहरवासियों को ई-बसों के जरिये बेहतर परिवहन सुविधा देने की व्यवस्था बनाई गई है। त्योहारी सीजन में शहरवासियों को 30 किमी के दायरे में मार्गों में 15-15 मिनट के अंतराल में ई-बस सेवा मिल सकेगी। हर एक किमी पर ई-बस आधा मिनट के लिए रुककर सवारियां बिठाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (केसीटीएसएल) के अधिकारियों ने नई समय सारिणी जारी कर दी है। दो अक्टूबर से नया शेड्यूल ई-बसों के संचालन में लागू हो जाएगा। दैनिक जागरण ने सीएनजी बसों की कमी से यात्रियों को हो रही असुविधा का मुद्दा लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद केसीटीएसएल ने दूरी घटाकर फेरे बढ़ाने की व्यवस्था लागू की है।



नई व्यवस्था के अनुसार, पहले रामादेवी से बिंदकी तक जाने वाली 16 ई-बसों को सिकटिया (चौडगरा), रामादेवी से आइआइटी तक चलने वाली 23 ई-बसों को मंधना के आगे रामा मेडिकल कालेज और रामादेवी से रनिया रूट पर छह से बढ़ाकर नौ ई-बसों को संचालित किया जाएगा। रूट की दूरी 50 से घटाकर 30 किलोमीटर किया गया है। नौबस्ता से जहानाबाद रूट से आठ ई-बसों को बंद किया जा रहा है।new-delhi-city-general,east delhi,east delhi,pm modi,dussehra celebration,yamunapar delhi,ravana effigy burning,shriram leela committee,vijayadashami festival,security arrangements delhi,pahalgam terrorists effigy,indraprastha utsav ground, दशहरा 2025 प्रधानमंत्री मोदी, यमुनापार रामलीला पीएम मोदी, utsav ground ramleela 2025, रावण दहन 2025 दिल्ली, Dussehra celebration with PM Modi, Ramleela Utsav Ground Delhi, Vijayadashami 2025 celebration, Ravan Dahan event Delhi 2025, रामलीला में पीएम मोदी की मौजूदगी, utsav ground I,Delhi news   

दिसंबर तक नई बसों के आने की संभावना है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शहर में बसों का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में 77 ई बसों का संचालन हो रहा है। इसमें औसतन 11 हजार रोजाना सफर करके परिवहन सुविधा का लाभ ले रहे हैं। केसीटीएसएल के संचालन प्रबंधक अभिनव निगम ने रूट का सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी।



रिपोर्ट मंजूर होने के बाद नई समय सारिणी लागू की गई है। वहीं, केसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक महेश कुमार ने बताया कि बताया कि ई बसों के संचालन के लिए नई समय सारिणी लागू हो गई है। रूट पर शहरवासियों को हर 15 मिनट में ई-बस सेवा मिलेगी। त्योहारी सीजन में ज्यादा लोड फैक्टर और आय बढ़ाने के लिए चेकिंग भी बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A Series का पहला मुकाबला भारतीय टीम जीती, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के सामने कंगारू ढेर



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71635