deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

दिल्ली में गर्लफ्रेंड को साथ रखकर डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना अलादीन समेत 4 गिरफ्तार_deltin51

Chikheang 2025-10-2 06:36:00 views 1269

  गर्लफ्रेंड को साथ रखकर डकैती करने वाले बदमाशों के गिरोह ने द्वारका में कैब चालक को बनाया शिकार





जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। गर्लफ्रेंड को साथ रखकर डकैती अंजाम देने वाले गिरोह ने द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में डकैती कर डाली। इस मामले में बदमाशों ने एक चालक के माथे पर पिस्टल रख उन्हें अपना शिकार बना लिया। बदमाशों का इरादा चालक से कैब लूटना था, लेकिन जब बदमाशों ने देखा कि मामला हाथ से निकल रहा है तो चालक से उनका बटुआ, मोबाइल फोन और कार की चाबी लूट ली और फरार हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

26 सितंबर को सुबह करीब आठ बजे दक्षिणी द्वारका थाने में एक पीसीआर काल आई, जिसमें एक कैब चालक के साथ पिस्टल के दम पर लूट की शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया कि उन्हें सिग्नेचर ब्रिज से द्वारका सेक्टर 9 तक कैब बुकिंग मिली थी। रात करीब 2 बजे गंतव्य पर पहुंचने पर एक अर्टिगा कार वहां आई। उसमें से एक व्यक्ति निकला और उनके माथे पर पिस्टल रखकर उनका बटुआ, मोबाइल फोन और कार की चाबी लूट ली। इसके बाद सभी आरोपित अर्टिगा कार में फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कार में महिला भी थी। शिकायत के आधार पर थाना द्वारका साउथ पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की।





द्वारका साउथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। स्थानीय मुखबिरों और तकनीकी निगरानी के जरिए महत्वपूर्ण सुराग मिले। हेड कांस्टेबल प्रवीण यादव को सूचना मिली कि संदिग्ध छावला थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं।

टीम ने तुरंत कार्रवाई की और एक संदिग्ध गाड़ी को देखा। गाड़ी का चालक, जो बाद में सरगना अलादीन निकला, भागने की कोशिश की। करीब 8-10 किलोमीटर तक पीछा के बाद दो आरोपितों को पकड़ा गया, जबकि अलादीन शुरुआत में फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सोहिताब और जुनैद थे। बाद में गोयला डेयरी क्षेत्र से तीसरे आरोपित जावेद को भी पकड़ा गया।

R Ashwin Unsold, ILT 20, R Ashwin, ILT 20 Auction, BBL   

अगले दिन एक और आपरेशन में सरगना अलादीन को छावला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।



पूछताछ में अलादीन ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 सितंबर की रात 2025 की रात नूंह, हरियाणा के रोजका मेव थाने में एक डकैती को अंजाम दिया था, जिसमें चालक को पिस्टल के बट से घायल कर अर्टिगा कार लूटी गई थी।

इसके अलावा 23 सितंबर को तिमारपुर थाना क्षेत्र से एक स्विफ्ट डिजायर कार और गुरुग्राम के डीएलएफ-II थाना क्षेत्र में एक अन्य लूट को अंजाम दिया था। अलादीन ने गुरुग्राम में एक और कैब चालक से नकदी और मोबाइल लूटने की बात भी कबूली।



इस मामले में पुलिस ने आरोपितों से एक लूटी गई अर्टिगा कार, स्विफ्ट डिजायर कार, तीन मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस को इस मामले में आरोपितों की गर्लफ्रेंड की भी तलाश भी है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपित वारदात के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने फिरने जाते थे और काफी खर्च करते थे। वारदात की पूरी जानकारी इनकी गर्लफ्रेंड को होती थी।



यह भी पढ़ें- GTB अस्पताल का असिस्टेंट प्रोफेसर छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार, एमबीबीएस की छात्रा ने की शिकायत

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
82714
Random