Smriti Mandhana की शादी के बीच एक शख्स को आया हार्ट अटैक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Smriti Mandhana Wedding Medical Emergency: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की वेडिंग सेरेमनी सांगली में हो रही हैं। शादी समारोह के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति-पलाश की शादी समारोह के बीच अचानक एक शख्स को हार्ट अटैक आया, जिससे अफरा-तफरा का माहौल बन गया। तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया और उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Smriti Mandhana की शादी के बीच एक शख्स को आया हार्ट अटैक
दरअसल, स्मृति-पलाश (Smriti Mandhana Weddding) की शादी में प्रमुख हस्तियां और दुल्हा-दुल्हन के करीबी रिश्तेदार मौजूद है। सभी शादी को इंजॉय कर रहे थे, लेकिन इस बीच एंबुलेंस की सायरन की आवाज आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एनडीटीवी सूत्रों की पुष्टि के अनुसार, समारोह में शामिल एक शख्स को माइनर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया।
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस शख्स को हार्ट अटैक आया वो कौन हैं? लेकिन बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मंधाना परिवार के काफी करीब है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना के बावजूद, शादी (Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding) की रस्में जल्दी ही फिर से शुरू कर दी गईं। कार्यक्रम तय समयानुसार जारी है, हालांकि इस अचानक घटनाक्रम ने फैंस का ध्यान खींच लिया है।
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Updates: \“गुलाबी आंखे जो तेरी देखी...\“, संगीत सेरेमनी में पलाश ने स्मृति मंधाना के लिए गाया गाना
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana Marriage: \“ये तूने क्या किया…\“ देसी गर्ल स्मृति का स्पेशल डांस VIRAL, पलाश भी खुद को नहीं रोक पाए |