deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

IND vs SA: मुथुसामी और यानसेन के नाम रहा दूसरा दिन, भारतीय टीम की पुरानी आदत ने किया परेशान

LHC0088 3 day(s) ago views 243

  

सेनुरान मुथुसामी और मार्को यानसेन ने खेली शानदार पारियां



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सेनुरानमुथुसामी और मार्कोयानसेन की शानदार पारियों के दम पर साउथअफ्रीका ने गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। मुथुसामी ने जहां शतक जमाया तो यानसेन सात रनों से शतक से चूक गए और टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के नौ रन बना लिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कल की तरह कम रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। भारत की तरफ से यशस्वी जायवाल सात और केएल राहुल दो रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथअफ्रीका के लिए मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। यानसेन ने 91 गेंदों पर छह चौके और सात छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली।
पुरानी आदत ने किया परेशान

साउथअफ्रीकी टीम ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 247 रनों के साथ की थी। लगा था कि टीम इंडिया पहले ही सेशन में मेहमान टीम के बाकी चार विकेट निकाल बैटिंग करने आ जाएगी, लेकिन एक बार फिर उसके सामने पुरानी परेशानी आ गई। कई बार देखने को मिला है कि टीम इंडिया विपक्षी टीम के टॉपऑर्डर और मिडिलऑर्डर को सस्ते में निपटा देती ही लेकिन निचले क्रम से परेशान हो जाती है। कुछ यही हाल यहां देखने को मिला।

मुथुसामी ने 25 और काइलवेरेयेन ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और पहले सेशन में भारत को एक भी सफलता हासिल करने नहीं दी। दूसरे सेशन में रवींद्रजडेजा ने काइल को आउट कर भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने 122 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाए। यहां फिर लगा की भारतीय गेंदबाज अब हावी हो जाएंगे, लेकिन फिर मुथुसामी को यानसेन का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 97 रन जोड़े। इस दौरान मुथुसामी ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। यानसेन ने भी अर्धशतक जमा दिया था।
सिराज ने दिलाई सफलता

दूसरे सेशन में इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को कोई भी विकेट नहीं लेने दिया। तीसरे सेशन के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने मुथुसामी को डीप फाइन लेग पर जायसवाल के हाथों आउट कराया। मुथुसामी का खतरा टल गया था, लेकिन यानसेन तूफानी रूप ले चुके थे। उन्होंने तेजी से रन बनाए। बुमराह ने फिर दूसरे छोर से सिमोनहार्मर को आउट कर दिया जो पांच रन ही बना सके।

केशव महाराज ने कुछ देर टिकने की कोशिश की। उनके साथ मिलने से यानसेन ने अपने टेस्ट शतक का सपना संजो लिया था जिसे कुलदीप ने तोड़ दिया। कुलदीप ने उन्हें बोल्ड कर साउथअफ्रीका की पारी का अंत कर दिया। भारत के लिए कुलदीप ने चार विकेट लिए। बुमराह, सिराज और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।  

यह भी पढ़ें- IND vs SA: 13 साल में पहली बार... मुथुसामी और मार्को यानसेन ने ताजा किया भारत का दर्द, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: कौन हैं Senuran Muthusamy? भारतीय मूल के स्टार ने गुवाहाटी में टेस्ट शतक जड़कर मचा दी हलचल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124965
Random