LHC0088 • 2025-11-22 16:47:26 • views 954
School Suicide: महाराष्ट्र के जालना जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। शुक्रवार को एक 13 वर्षीय छात्रा की अपने ही स्कूल की छत से कथित तौर पर कूदने से मौत हो गई। सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई इस घटना ने पूरे स्कूल स्टाफ, छात्रों और आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई है। सदर पुलिस इंस्पेक्टर संदीप भारती ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। 7वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल पाई गई, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर भारती ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है, और पुलिस विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, \“हमें सूचना मिली कि 13 साल की एक स्कूली छात्रा ने स्कूल की छत से छलांग लगा दी है।
CCTV फुटेज की जांच कर रही पुलिस
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/iim-ranchi-team-crow-wins-redefine-2025-outperforming-19-b-schools-across-the-country-article-2290772.html]IIM रांची की टीम ‘Crow’ ने जीता REDEFINE 2025 का खिताब, देशभर के 19 B-स्कूलों को पीछे छोड़ बनी विजेता अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 12:00 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cisce-presented-the-derozio-award-2025-to-these-four-teachers-a-wave-of-joy-in-the-education-world-article-2290738.html]CISCE ने इन चार शिक्षकों को दिया डेरोजियो अवॉर्ड 2025, शिक्षा जगत में खुशी की लहर अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:48 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/hal-share-price-may-down-after-tejas-fighter-jet-crash-in-dubai-what-should-investors-do-2290729.html]HAL Share Price: दुबई में हुए हादसे की आंच आएगी भारतीय स्टॉक मार्केट में? तेजस की आग में झुलसेंगे एचएएल के शेयर? अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:17 AM
पुलिस यह पता लगाने के लिए स्कूल के अधिकारियों, क्लासमेट्स और परिवार के सदस्यों से गहन पूछताछ कर रही है कि आखिर छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। घटना से जुड़ी कोई जानकारी जुटाने के लिए परिसर से CCTV फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है। अब तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सके। सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली गई है। |
|