Haryana News: बैंक मैनेजर पर गार्ड ने तान दी बंदूक। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, जुलाना (जींद)। कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में दी जींद सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के मैनेजर उमेद को गार्ड को समय पर आने की नसीहत देना महंगा पड़ गया। गार्ड ने तैश में आकर मैनेजर पर बंदूक तान दी और मैनेजर के साथ मारपीट की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक में गतौली गांव निवासी गार्ड परमेंद्र ठेके पर लगा हुआ है।
वीरवार को जब उसने गार्ड को समय पर आने के लिए कहा तो गार्ड भड़क गया और उसके साथ मारपीट करते हुए बंदूक तान दी। स्टाफ के सदस्यों ने उससे बंदूक छीन ली।
पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोआपरेटिव बैंक के मैनेजर के साथ गार्ड ने मारपीट की है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है।
- विक्रम सिंह, थाना प्रभारी। |