deltin33 • 2025-11-21 20:08:05 • views 745
मड़ियांव पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया
जागरण संवाददाता, लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव क्षेत्र में 24 अक्टूबर 2025 की रात को हुई चोरी की घटना का करीब एक महीन बाद राजफाश किया है। लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में फतेहपुर की एसडीएम के घर चोरी के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने लाखों के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस को अभी दो लोगों की तलाश है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीतापुर रोड की साई विहार कालोनी में फतेहपुर में तैनात एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव के बंद मकान में हुई चोरी का मड़ियांव पुलिस ने राजफाश किया है। पांच आरोपितों ने रेकी करने के बाद मकान में चोरी की थी। मड़ियांव पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल कार और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर में रखे गहने और नकदी को चुरा ले गए हैं। आरोपितों के खिलाफ पहले भी चोरी समेत अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। चोरी 24 अक्टूबर 2025 की रात को हुई चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की। चोर घर में घुसकर नकदी और जेवर ले गए थे। |
|