deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Saharsa Voter List: SIR के बाद 12 लाख 92606 हुई मतदाताओं की संख्या, इन विधानसभाओं में हुआ बदलाव_deltin51

cy520520 2025-10-2 03:06:30 views 1050

  विशेष गहन पुनरीक्षण उपरांत मतदाताओं की संख्या हुई 12 लाख 92606





संवाद सहयोगी, सहरसा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत मंगलवार को जिला प्रशासन ने निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया है।  

प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि इस अंतिम प्रकाशन के बाद वर्तमान में जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख 92 हजार 606 मतदाता हैं।  



उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के पूर्व जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 91 हजार 674 था। पुनरीक्षण अभियान के दौरान दोहरा नाम, स्थानांतरित व मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने पर यह संख्या पहले 12 लाख 60 हजार 78 हो गया था।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस पर लिए गए दावा-आपत्ति के आधार पर 32 हजार 528 मतदाताओं का नाम पुन: जोड़ा गया। इस प्रकार विशेष पुनरीक्षण के दौरान 99 हजार 68 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया।  



इसमें छह लाख 77 हजार 416 पुरुष और छह लाख 15 हजार 168 महिला मतदाता शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी निर्वाचक सूची में संशोधन चलेगा। दावा-आपत्ति के आधार पर नाम जोड़े जा सकेंगे।  

मौके पर अपर समाहर्ता निशांत, सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन आदि मौजूद रहे।  
दावा- आपत्ति के दौरान जोड़े गए 2.58 प्रतिशत नाम

जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण के दावा- आपत्ति के क्रम में 2.58 प्रतिशत नाम जोड़े गए। विशेष पुनरीक्षण के पूर्व जिले के 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 27 हजार 202 था। new-delhi-city-general,New Delhi City news,joint property ownership,EMI payments property,property rights India,Benami Property Act,divorce property disputes,matrimonial property rights,New Delhi Court news,real estate law India,property law,Delhi news   



एसआईआर ड्राफ्ट प्रकाशन उपरांत यह घटकर दो लाख 92 हजार 141 हो गया। दावा-आपत्ति के बाद इसमें 8677 नाम जोड़े गए। और इस विधानसभा क्षेत्र में अब मतदाताओं की संख्या तीन लाख 808 हो गया है। 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 85 हजार 280 था।  

विशेष पुनरीक्षण में नाम काटे जाने व दावा-आपत्ति उपरांत 9977 मतदाताओं का नाम जोड़ने के बाद हुए अंतिम प्रकाशन के बाद यह संख्या तीन लाख 68 हजार 922 हो गया। 76 सिमरीबख्तिख्यारपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण पूर्व मतदाताओं की संख्या तीन लाख 62 हजार 856 था।  



विशेष पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के नाम काटे जाने और दावा-आपत्ति के तहत 7438 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया। इस प्रकार अंतिम प्रकाशन उपरांत इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 36 हजार 155 हो गया।  

जिले के 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 16 हजार 336 था। मतदाता पुनरीक्षण के दौरान मृत, स्थानांतरित और दोहरा नाम को काटे जाने और दावा-आपत्ति के दौरान 6436 नाम जोड़ा गया। इस प्रकार अंतिम प्रकाश उपरांत महिषी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या दो लाख 86 हजार 711 हो गया।  



यह भी पढ़ें- Bihar Voter List: भोजपुर में कट गए 1.41 लाख मतदाताओं के नाम, इस विधानसभा में है सबसे अधिक वोटर

यह भी पढ़ें- दरभंगा के 28 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान, अंतिम निर्वाचक सूची जारी

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
87898