चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय-पोर्न सीडी और क्या-क्या मिला? डर्टी करतूत के सबूत देख उड़े पुलिस के होश
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी की रंगमिजाजी के संबंध में कुछ नए खुलासे किए हैं। हॉस्टल की लड़कियों के यौन शोषण के आरोपित को लेकर पुलिस श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट–रिसर्च (SRISIM) के परिसर में गई थी। वहां तलाशी के दौरान एक सेक्स टॉय, अश्लील सामग्री वाली पांच सीडी और राजनीतिक नेताओं के साथ तीन फर्जी फोटो बरामद हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- 31 जुलाई से चैतन्यानंद की गिरफ्तारी तक, कानून के शिकंजे में कैसे फंसी गर्दन; अब रिमांड पर उगलेगा पूरा सच
हर दिन की जांच में पुलिस को गंदी हरकतों के आरोपित चैतन्यानंद के बारे में नई जानकारियां मिल रही हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपित चैतन्यानंद के मोबाइल से भी ऐसी-ऐसी चैट मिली हैं, जिन्हें कोई भी पढ़कर शर्म से पानी-पानी हो जाए। पुलिस ने मंगलवार को ही बताया था कि आरोपित जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहा है। वह अपने घटिया कामों के लिए भी कोई पछतावा नहीं दिखा रहा है। सख्ती से पूछताछ करने पर ही वह जवाब दे रहा है। 17 से अधिक लड़कियों के यौन शोषण के आरोपित चैतन्यानंद को पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाकर आगरा से गिरफ्तार किया था।
Maruti Suzuki sales,September 2025 sales report,Maruti Suzuki export record,Indian auto market,Automobile sales India,Maruti Suzuki domestic sales,Compact car sales,SUV sales figures,Utility vehicle sales,Mini car segment
यह भी पढ़ें- महिला सहयोगियों से आमना-सामना खोलेगा चैतन्यानंद के राज, फोन में मिले लड़कियों की वॉट्सएप डीपी के स्क्रीनशॉट
बुधवार को की गई बरामदगी में पुलिस के हाथ कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और यूके के एक अन्य नेता के साथ चैतन्यानंद की जाली फोटो मिली है। इसके अलावा पुलिस टीम ने बागेश्वर, अल्मोड़ा और अन्य स्थानों का भी दौरा किया, जहां आरोपित अपने फरार होने की अवधि के दौरान रहा था, ताकि तथ्यों की पुष्टि की जा सके। मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- 17 लड़कियों के शोषण का आरोपी चैतन्यानंद पांच दिन की रिमांड पर, \“पीएमओ\“ कनेक्शन की देता था धौंस
 |