deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Ranchi News: 300 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं पेयजल में तैनात निरंजन, पत्नी ब्रांडेट कंपनियों के शो रूम की मालकिन

Chikheang 2025-11-21 06:06:10 views 375

  

300 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं पेयजल में तैनात निरंजन। सांकेतिक फोटो



प्रदीप सिंह, रांची। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर निरंजन कुमार 300 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनकी पत्नी निवेदिता सिन्हा चार बड़ी ब्रांडेड वस्त्र निर्माण कंपनियों के शोरूम की मालकिन हैं।

इसके अतिरिक्त कई शहरों में दंपति के पास काफी जमीन है। विभाग के निलंबित उच्चवर्गीय लेखा लिपिक संतोष कुमार ने शपथपत्र के जरिए विभागीय अपर सचिव को इससे संबंधित शपथपत्र सौंपा है।

दरअसल विभाग ने संतोष कुमार से शपथपत्र के जरिए सारे आरोपों को प्रस्तुत करने को कहा है। संतोष कुमार ने शपथपत्र के साथ ईडी को निरंजन कुमार और उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए बयान संबंधी कागजात भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने सिलसिलेवार संपत्ति के माध्यम से जानकारी दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

निरंजन कुमार पर यह भी आरोप है कि वे बिहार के भागलपुर के मूल निवासी हैं और उन्होंने स्वयं का चाईबासा का मूल निवासी बताया है। यही नहीं, उन्होंने जाति प्रमाणपत्र भी फर्जी दिया है।

यह भी जानकारी दी गई है कि उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री भी संदेहास्पद है। वे अंग्रेजी के सामान्य शब्द भी विभागीय पत्राचार में अशुद्ध लिखते हैं। इस शपथपत्र से 1997 में तत्कालीन बिहार सरकार में सेवा में आए निरंजन कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है।

उनकी पत्नी के नाम पर चार ब्रांडेड वस्त्र कंपनियों के शोरूम और जमीन हैं। शपथपत्र की प्रतिलिपि तमाम दस्तावेजों के साथ विभागीय मंत्री समेत मुख्यमंत्री, एंटी करप्शन ब्यूरो, महालेखाकार को भी दिया गया है।
पीएमएल के असिस्टेंट डायरेक्टर के समक्ष पत्नी निवेदिता सिन्हा यह कबूला

  • पीटर इंग्लैंड का शोरूम - बोकारो माल, बोकारो।
  • काब शोरूम - वायरोरी माल, देवघर।
  • जाकी शोरूम - थाना रोड, दुमका।
  • किलर शोरूम - बिजली आफिस के सामने, साहिबगंज।
  • 17 कट्ठा जमीन - संपतचक, पटना
  • 10 डिसमिल जमीन - महेशमारा, देवघर।
  • 40 कट्ठा जमीन - भागलपुर, बिहार
  • तीन डिसमिल पर मकान - हरमू, रांची।
  • 1200 वर्गफीट का फ्लैट - ई-402, बंसल प्लाजा, स्टेशन रोड, रांची।
  • तीन बैंक अकाउंट नाम पर और तीन ओम गणपति अकाउंट के नाम पर।

विभाग को नहीं पता, कहां से की इंजीनियरिंग

विभाग को सौंपे गए शपथपत्र में दावा किया गया है कि निरंजन कुमार की इंजीनियरिंग की डिग्री भी संदिग्ध है। विभाग को भी इस बारे में स्पष्ट पता नहीं है। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर (पीएमएलए) करुण को दी गई जानकारी में निरंजन कुमार ने बताया है कि उनकी स्कूली शिक्षा भागलपुर से हुई और वे एमएस रमैया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, बेंगलुरु से 1992 में पास आउट हैं।

इसका आशय है कि उनका अकादमिक वर्ष 1988-1992 था। जबकि इस सत्र में निरंजन कुमार नाम का कोई छात्र पासआउट नहीं हुआ है। विभाग की तरफ से उन्हें संरक्षण मिलता रहा है, क्योंकि 300 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति उन्होंने अर्जित कर रखी है।

निरंजन कुमार यह भी दावा करते हैं कि पूरे विभाग समेत 20 आइएएस और आइपीएस अधिकारी उनके इशारे पर नाचते हैं। उन्होंने ईडी को दिए गए शपथ में यह भी कहा है कि अपने मोबाइल से सारे वीडियो, फोटो और संदेश वे मिटा चुके हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
125850