पुलिस का उठाया गया यह कदम परिवार को बड़ी त्रासदी से बचाने वाला रहा।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। चोपन थाना पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक युवक को आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने से बचाकर उसकी जान बचाई है। इंटरनेट मीडिया पर मेटा की ओर से मिले संकेत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस का उठाया गया यह कदम परिवार को बड़ी त्रासदी से बचाने वाला रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना पर डीजीपी मुख्यालय कंट्रोल रूम, लखनऊ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुकेश साहनी निवासी चोपन बैरियर ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें वह पारिवारिक तनाव एवं पत्नी से विवाद के कारण आत्महत्या करने की बात कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना चोपन पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
तत्काल मौके पर पहुंचकर तत्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित मुकेश साहनी को उनके घर का दरवाजा तोड़कर आत्महत्या करने से रोका और बचाया। मानसिक रूप से सहारा दिया। पुलिस युवक की जान बचाने में सफल रही। मुकेश साहनी ने पुलिस की काउंसलिंग के बाद आत्महत्या न करने का आश्वासन दिया। पीड़ित के पिता पिंटू साहनी को भी समझाया गया। उपनिरीक्षक रामसिंहासन शर्मा ने बताया कि मुकेश के परिवार को समझाया गया है। |