search

पंचकूला में कमांड अस्पताल के पास से रेहड़ी-फड़ी वाले हटेंगे, शहर में सभी सीसीटीवी होंगे चालू, नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शा वालों पर होगी सख्ती

cy520520 2025-11-20 22:07:07 views 759
  

सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक में मौजूद डीसी व अन्य अधिकारी।



जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू होंगे। कमांड अस्पताल के सामने वाली सड़क से अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाया जाएगा और नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला उपायुक्त ने सतपाल शर्मा ने जिम्मेदारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उपायुक्त लघु सचिवालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर कम उम्र के बच्चे ई-रिक्शा चलाते पाए गए हैं, जो दुर्घटना की आशंका को बढ़ाता है।

उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर ई-रिक्शा संचालन को नियमबद्ध करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
शहर में लगे 473 सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह क्रियाशील बनाने के आदेश

शर्मा ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका पर जोर देते हुए नगर निगम को निर्देश दिया कि शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में हों। वर्तमान में पंचकूला में 473 कैमरे लगाए गए हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि खराब कैमरों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है और इस माह सभी निष्क्रिय कैमरे ठीक कर दिए जाएंगे।

उन्होंने आगामी दिनों में धुंध की संभावना को देखते हुए पीएमडीएम, शहरी स्थानीय निकाय, एचएसआईआईडीसी, कृषि विपणन बोर्ड, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और एचएसवीपी सहित सभी एजेंसियों को सड़क निर्माण व मरम्मत के दौरान सुरक्षा मानकों की अनिवार्य अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कमांड अस्पताल के पास अवैध रेहड़ी-फड़ी हटाने के आदेश

कमांड अस्पताल के सामने सड़क पर लगाए जा रहे अवैध फल रेहड़ी-फड़ी से यातायात बाधित होने की शिकायत पर उन्होंने पीएमडीए और पुलिस को संयुक्त अभियान चलाकर इन्हें हटाने के आदेश दिए। नगर निगम द्वारा बनाए गए फुटपाथों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी फुटपाथों पर स्वच्छता और सुगमता सुनिश्चित की जाए ताकि पैदल चलने वाले लोगों को असुविधा न हो।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145554

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com