दिन में उड़ता दिखा ड्रोन तो गांववालों ने किया पीछा।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, जलालपुर। रात में ड्रोन उड़ने की अफवाह के बीच दो युवक दिन में ही ड्रोन उड़ाते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से पकड़ कर ड्रोन व एक वैन समेत कोतवाली ले आई। आजमगढ़ जिले के दोनों युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जलालपुर के अरई गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने दिन में बहुत कम ऊंचाई पर ड्रोन उड़ते देखा। ड्रोन का पीछा ग्रामीणों ने किया तो दो किलोमीटर से अधिक दूरी से यह ड्रोन ऑपरेट किया जा रहा था। वहां मौजूद दो युवकों को पुलिस की मदद से कोतवाली लाया गया।panchkoola-state,Ravana effigy burning, Dussehra festival celebration, Shalimar Ground Dussehra, 180 foot Ravana statue, Shri Mata Mansa Devi Charitable Trust, Adarsh Ramlila Dramatic Club, Ravana, Kumbhakaran, Meghnad effigy burning, Dussehra fireworks display, Eco-friendly fireworks, Remote control Ravana burning,Haryana news
पूछताछ में युवकों की पहचान आजमगढ़ जिले के अंकित कुमार, मोहित दुबे के रूप में हुई। खुद को ड्रोन पायलट बताने वाले युवक अंकित कुमार ने बताया कि वह भारत सरकार के उपक्रम के तहत मैपिंग का कार्य कर रहे है, जो विकास कार्यो के लिए करायी जा रही है। दोनों के पास से चारपहिया वैन भी मिला है, जिस पर आधुनिक ड्रोन स्प्रे सेवा लिखा हुआ था। दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पड़ताल कर रही है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- \“एंटी रोमियो स्क्वाड सिर्फ कागजों पर है\“, अखिलेश यादव ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर भाजपा बोला हमला
 |