खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अन्तिम मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट बताया है।
उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। गिल का बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया कोलकाता में पहला टेस्ट हार चुकी है। ऐसे में दूसरा टेस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण था। आपको बता दें कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में खिंचाव हो गया था। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
दिन का खेल समाप्त होने के बाद गिल को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की निगरानी में एक दिन रखने के बाद उन्हें अगले दिन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इससे पहले बीसीसीआई ने बुधवार को जारी हेल्थ अपडेट में कहा था कि शुभमन गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
पहले टेस्ट मैच में भारत को मिली थी 30 रन से हार
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में भारतीय प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलेगी ये देखने वाला बाती होगी। आपको बता दें कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |