search

Delhi: शिक्षकों और प्रिंसिपल की प्रताड़ना से तंग आकर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Chikheang 2025-11-20 13:47:32 views 886
Delhi: सेंट्रल दिल्ली के एक निजी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने के एक दिन बाद, पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर बुधवार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। वहीं, पिता ने अपने बेटे को परेशान करने के लिए एक स्कूल शिक्षक और तीन अन्य शिक्षकों पर आरोप लगाया है।



उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका परिवार राजेंद्र नगर में रहता है और ज्वेलरी के व्यवसाय से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके 16 वर्षीय बेटे ने बार-बार शिकायत की थी कि स्कूल के प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर और दो अन्य स्टाफ सदस्यों सहित कई शिक्षक अक्सर उसे छोटी-छोटी बातों पर डांटते थे और कथित तौर पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।



मौके से बरामद हुआ सुसाइड नोट




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-hits-400-as-toxic-haze-chokes-capital-touches-severe-in-most-areas-supreme-court-compared-it-to-a-gas-chamber-article-2288625.html]Delhi AQI: दिल्ली में AQI 400 के पार, 21 इलाकों में \“गंभीर\“ श्रेणी में बना हुआ है प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने \“गैस चैंबर\“ से की तुलना
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:04 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/1-killed-7-injured-as-roof-of-under-construction-house-collapses-in-greater-noida-article-2288512.html]ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 1 की मौत, 7 घायल
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:28 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-cm-nitish-kumar-oath-ceremony-live-from-gandhi-maidan-samrat-choudhary-vijay-sinha-maithili-thakur-shapath-grahan-pm-modi-liveblog-2288462.html]CM Nitish Kumar Oath Ceremony Live: नीतीश कुमार आज 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ, कौन-कौन होगा कैबिनेट में शामिल? जानिए
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:09 AM

मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लड़के ने अपने माता-पिता से माफी मांगी और इच्छा जताई कि उसका शव किसी जरूरतमंद को दान कर दिया जाए। उसने आगे बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने उसे परेशान किया और उसकी आखिरी इच्छा यही थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि किसी और बच्चे को उसके जैसी स्थिति का सामना करना पड़े।



पिता ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कई बार शिक्षकों और प्रिंसिपल से संपर्क किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।



पुलिस ने दी जानकारी



पुलिस ने बताया, “18 नवंबर को, जब पिता अपनी मां के इलाज के लिए कोल्हापुर गए हुए थे, उनका बेटा हमेशा की तरह सुबह 7:15 बजे स्कूल के लिए निकला। दोपहर करीब 2:45 बजे उन्हें एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उनका बेटा राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से गिर गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। परिवार को बाद में पता चला कि लड़के को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया।“



पुलिस ने आगे बताया कि छात्र के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में, लड़के ने कुछ शिक्षकों द्वारा परेशान किए जाने का जिक्र किया और कार्रवाई की मांग की। उसने यह भी कहा कि अगर हो सके तो उसके अंग दान कर दिए जाएं।



टीचर दे रही थी धमकी



पिता ने आगे बताया कि उनके बेटे के साथी छात्रों ने बताया कि पिछले चार दिनों से एक टीचर उनके बेटे को धमका रही थी कि वह उसके माता-पिता को बुलाकर उसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी कर देगी। उन्होंने बताया कि टीचर ने उनके बेटे को धक्का भी दिया। 18 नवंबर को, जब उनका बेटा कक्षा में फिसलकर गिर गया, तो शिक्षिका ने सबके सामने उसे बेइज्जत किया और कहा कि वह ओवरएक्टिंग और ड्रामा कर रहा है। उसने उसे इतना डांटा कि वह रोने लगा। इसके बाद शिक्षिका ने कहा कि वह कितना भी रोए, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। उस समय प्रिंसिपल भी मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।



यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 1 की मौत, 7 घायल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148467

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com