हापुड़ में बैंक मैनेजर की प्रदूषण के कारण हार्ट अटैक आने से मौत। जागरण
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर(हापुड़)। ठंड के मौसम में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण सांस लेने में रुकावट डाल रहा है। जहरीला धुआं एक ओर आंखों में जलन कर रहा है तो वहीं सांस लेने में भारी परेशानी से नगर के मोहल्ला राजीव नगर के रहने वाले सहकारी बैंक के मैनेजर रहे तेजराम सिंह का बुधवार की सुबह हृदय गति रुकने पर निधन हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उपचार का भी मौका नहीं मिल पाया। परिवार वालों का दिल नहीं माना और चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने देखते ही ह्रदय गति रुकने से निधन का कारण बताया तो परिवार में कोहराम मच गया। पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे ठीक-ठाक उठे और देखते ही देखते सांस छोड़ गए।
बता दें कि प्रदूषण के चलते धुंध में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जिससे हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे है। तेजराम सिंह मैनेजर के निधन की सूचना नगर में फैली तो सोना सिंह, शिव दत्त सिंह, नीटू गुप्ता, ठाकुर सतवीर सिंह ने कहा प्रदूषण चरम पर है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। |