deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

प्रशांत किशोर ने फिर किया राजनीति से संन्यास लेने का दावा! बोले- नीतीश कुमार 6 महीने में कर के दिखा दें ये काम

LHC0088 2025-11-18 19:47:44 views 141

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार चुनाव के नतीजों में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पहली बार मंगलवार को मीडिया के सामने आया। उन्होंने खुलकर चुनाव में हुई हार पर अपनी बात रखी और जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह दो दिन बाद गांधी आश्रम में 24 घंटे का उपवास रखेंगे। इस दौरान एक PK ने एक और नया दावा करते हुए राजनीति से संन्यास लेने की बात कह डाली।



दरअसल प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले दावा किया था कि अगर नीतीश कुमार की JDU को 25 सीटों से ज्यादा मिल गईं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, वह भी अपनी इसी बात पर कायम रहे और कहा, “मैंने 25 सीट की जो बात की थी, उस पर अब भी कायम हूं।“ लेकिन, “नीतीश कुमार बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों को 2-2 लाख रुपए दिलवा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और मान लेंगे कि 25 सीटों वाला हमारा आकलन गलत था। अगर बिहार से इसके बाद पलायन रुक जाएगा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।“



10,000 रुपए में लोगों ने कोई वोट नहीं बेचा: प्रशांत किशोर




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fdi-policy-preparations-underway-to-change-fdi-and-fii-policy-commerce-minister-to-meet-with-e-commerce-and-startups-today-article-2286957.html]FDI policy : FDI और FII से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव की तैयारी, वाणिज्य मंत्री की ई-कॉमर्स और स्टार्टअप के साथ बैठक आज
अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/enforcement-directorate-raided-al-falah-university-on-18th-november-2025-at-5-am-watch-video-to-know-what-this-raid-was-about-videoshow-2286931.html]Al-Falah-University के ओखला ऑफिस पर ED की छापेमारी
अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:39 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-jaish-whatsapp-channel-used-for-white-collar-outreach-in-india-article-2286906.html]Delhi Blast: भारतीय यूजर्स तक जैश-ए-मोहम्मद पहुंचा रहा था कट्टरपंथी कंटेंट, WhatsApp चैनल हुआ ब्लॉक
अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:44 PM

उन्होंने कहा, “एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि पहली बार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सरकार ने 40,000 करोड़ रुपया खर्च करने का वादा किया और इसीलिए NDA को इतना वोट मिला। मेरा यह मानना है कि 10,000 रुपए में लोगों ने कोई वोट नहीं बेचा। इस बहस का कोई अंत नहीं है। लोग चुनाव आयोग पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं।“



PK ने कहा, “हर विधानसभा क्षेत्र में 60 से 62 हजार लोगों को 10 हजार रुपया दिया गया। पूरा सरकारी तंत्र ये बताने के लिए लगाया गया कि 2 लाख की सहायता मिलेगी। जीविका की दीदियों को लगाया गया, आंगनबाड़ी और आशा की सैलरी बढ़ाई गई। आशा, ममता आंगनबाड़ी पर 10,000 करोड़ और बाकी मिलाकर करीब-करीब 29,000 करोड़ रुपया बांटा गया।“



अब 6 महीने में 2-2 लाख रुपए दें नीतीश कुमार



उन्होंने आगे कहा, “आपने जो दो लाख देने का वादा किया है, उन महिलाओं को अब 6 महीने में 2-2 लाख रुपए दीजिए। अगर आपने नहीं दिया, तो मतलब साफ है, आपने 10,000 रुपए सभी से वोट खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल किया।“



जन सुराज नेता ने इसके लिए एक नंबर- 9121691216 भी जारी किया। उन्होंने कहा, “जितने लोगों को 10 -10 हजार रुपए मिले हैं, अब वो हर महिला जिन्हें दो लाख रुपए नहीं मिलेंगे, वो मुझसे इस नंबर पर संपर्क करें।“



उन्होंने कहा कि मैंने साढ़े 3 साल तक अभियान चलाया, लेकिन अब नीतीश कुमार की जिम्मेवारी है। अगर महिलाओं के 2-2 लाख रुपए नहीं मिले, तो सरकारी दफ्तरों से लेकर नीतीश कुमार के पास तक हमलोग जाएंगे।“



प्रशांत किशोर ने सहारा का उदाहरण देते हुए कहा, “सहारा में कहा गया था कि पैसा डबल हो जाएगा। जब सहारा भाग गया, तो लोग एजेंट को खोज रहे थे। ऐसे में जो सरकारी अफसर या जीविका दीदी, जिन्होंने ये सौदा करवाया है था, लोग अब उन्हें ढूंढेंगे।“



जनसुराज नेता ने आगे कहा, “जो ये सब करके जीत गए हैं, उन्हें आज न कल सारा हिसाब देना होगा। अभिमन्यु को मारकर भी उस वक्त महाभारत नहीं जीता गया था। कुछ लोग सोच रहे मैं बिहार छोड़ दूंगा, तो ये आपका भ्रम है। जनसुराज और PK की जिद्द है, बिहार को सुधारने की और उसे सुधार कर ही रुकूंगा।“



Prashant Kishor Press Conference: \“सारी गलती मेरी है...\“, हार के बाद PK का कबूलनामा; प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को दे दिया बड़ा चैलेंज
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
116730