प्रयागराज जिला न्यायालय के एक जज के नाम से फर्जी फोन काल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ‘मैं जिला अदालत इलाहाबाद से जज बोल रहा हूं। फलां...महिला की ड्यूटी एसआइआ से हटा दीजिए। जज साहब ने कहा, इनका काम करवा दीजिए’। जी हां। जिला न्यायालय में कार्यरत एक जज के नाम से अलग-अलग अधिकारियों को काल करके काम कराने और अनुचित दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसका पता चलने पर जज ने कर्नलगंज थाने में मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसडीएम धामपुर बिजनौर कार्यालय से मिली सूचना
बताया गया है कि जिला न्यायालय प्रयागराज में कार्यरत एक जज को 18 अगस्त 2025 को एसडीएम धामपुर बिजनौर के कार्यालय से सूचना मिली कि उनके नाम से बिजनौर के अधिकारियों के पास काल आ रही है। कालर ने प्रीति गुप्ता की ड्यूटी निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण (एसआइआर) से हटाने की सिफारिश की।
जिस नंबर से काल किया था, वह उनका नहीं था
उन्होंने एसडीएम बिजनौर कार्यालय को बताया कि किसी को काल नहीं की है। साथ ही यह जानकर जज परेशान हो गए क्योंकि जिस नंबर से काल किया था, वह उनका नहीं था। वह कभी बिजनौर में कार्यरत भी नहीं रहे। जज ने जब टू़कालर पर नंबर को चेक किया तो चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट......के नाम से अंकित था।
स्पीड पोस्ट से एक डाक मिली
ऐसा धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से किया गया था। उस मोबाइल नंबर के साथ मयंक नामक ईमेल आइडी भी लिखी गई थी। जज का यह भी कहना है कि 10 नवंबर 2025 को जब वह न्यायालय पहुंचे तो स्पीड पोस्ट से एक डाक मिली, जो विपिन कुमार निवासी आनंद नगर बेंगलुरू, कर्नाटक के नाम से भेजी गई थी।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है
डाक पत्र में उनके नाम से आयुष जैन निवासी धामपुर, बिजनौर द्वारा विभिन्न अधिकारियों को मोबाइल से काल करके अनुचित कार्य कराए जाने की बात लिखी गई थी। जबकि जज किसी विपिन कुमार को जानते ही नहीं है। फिलहाल उनका कहना है कि कोई व्यक्ति उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर रहा है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज संजय कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें- संगम नगरी में मोतियाबिंद का निश्शुल्क आपरेशन, अस्पताल आने-जाने, भोजन की सुविधा भी, अब गरीबों का रोड़ा नहीं बनेगा पैसा
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में भू-माफिया ने बेच दी करोड़ों की सरकारी जमीन, SIT के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, अभी और लोगों पर होगी कार्रवाई |