deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

IND vs SA: 28 साल में पहली बार... टीम इंडिया हुई शर्मसार, फिर दोहराई पुरानी गलती

deltin33 2025-11-17 17:08:03 views 660

  

भारतीय टीम स्पिन की पिच पर असहाय नजर आई



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम घरेलू जमीन पर स्पिन के लिए मददगार पिच पर शर्मसार हुई। भारत को कोलकाता में संपन्‍न पहले टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 30 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

ईडन गार्डन्‍स पर रविवार को 124 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 93 रन पर ढेर हो गई। भारतीय बल्‍लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर्स साइमन हार्मर, केशव महाराज और एडेन मार्करम के सामने घुटने टेक दिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

1997 के बाद यह पहला मौका रहा, जब भारतीय टीम टेस्‍ट मैच में 125 रन या कम के स्‍कोर का पीछा नहीं कर सकी। इससे पहले 1997 में ब्रिजटाउन में टीम इंडिया 120 रन के लक्ष्‍य का पीछा नहीं कर पाई थी। तब वो 81 रन पर ऑलआउट हुई और मुकाबला 38 रन से गंवाया।
भारत सबसे कम लक्ष्‍य का पीछा करने में असफल रही

  • 120 बनाम वेस्‍टइंडीज - ब्रिजटाउन, 1997
  • 124 बनाम दक्षिण अफ्रीका - कोलकाता, 2025*
  • 147 बनाम न्‍यूजीलैंड - वानखेड़े, 2024
  • 176 बनाम श्रीलंका - गॉल, 2015
  • 193 बनाम इंग्‍लैंड - लॉर्ड्स, 2025

गौतम गंभीर ने क्‍या कहा

इस बीच भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने ईडन गार्डन्‍स की पिच का बचाव किया और कहा कि जैसी उन्‍होंने मांग की थी, उन्‍हें उसी प्रकार की पिच तैयार करके दी गई।

गंभीर ने कहा, \“यह नहीं खेलने लायक पिच नहीं थी। हमने इसी तरह की पिच की मांग की थी और क्‍यूरेटर सुजन मुखर्जी काफी ने काफी साथ दिया। मेरे ख्‍याल से यह ऐसी पिच थी, जो आपकी मानसिक दृढ़ता का आकलन करती है। जो यहां अच्‍छा डिफेंस करेगा, वो रन बनाएगा।\“

यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिर सामने आई टीम इंडिया की बड़ी कमी, पहले भी हुआ है नुकसान, नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं गंभीर?

यह भी पढ़ें- IND vs SA: \“सबसे बुरे कोच\“, कोलकाता में मिली हार के बाद गौतम गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर जमकर पड़ी लताड़
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content