search

जोहरान ममदानी की जीत के बाद बदले ट्रंप के सुर, क्यों जताई न्यूयॉर्क मेयर से मिलने की इच्छा?

Chikheang 2025-11-17 17:07:49 views 791
  

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी। फाइल फोटो



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। जोहरान ममदानी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को एक-दूसरे का कट्टर आलोचक माना जाता है। मगर, अब ट्रंप खुद ममदानी से मिलने की योजना बना रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

डोनल्ड ट्रंप ने रविवार को जोहरान ममदानी से मुलाकात के संकेत दिए हैं। जोहरान ममदानी विपक्षी दल डेमोक्रेट के स्टार लीडर माने जाते हैं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में ममदानी की लोकप्रियता आसमान छूने लगी है।
ममदानी पर क्या बोले ट्रंप?

जोहरान ममदानी से मिलने के संकेत देते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं न्यूयॉर्क के मेयर से मिलना चाहूंगा। हम इसके लिए जल्द ही कुछ करेंगे। हमारी बैठक के लिए अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं हुई है। मगर, हम मिलकर बात करेंगे कि न्यूयॉर्क को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है?“


VIDEO | Florida, USA: US President Donald Trump says he plans to meet with Zohran Mamdaniand adds that he “will work something out” with New York City’s mayor-elect.#DonaldTrump

(Source: Third party)

(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/6f7zq7JOE9— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025

ट्रंप ने दी थी ममदानी को धमकी

ट्रंप और ममदानी के रिश्ते काफी तल्ख रहे हैं। जोहरान ममदानी ट्रंप पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं। वहीं, ट्रंप इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं। ट्रंप ने ममदानी को धमकी देते हुए कहा था कि वो ममदानी को अमेरिका से बाहर भेज देंगे। जोहरान ममदानी का जन्म यूगांडा में हुआ था और उन्होंने अमेरिका की नागरिकता ले ली। वहीं, ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा था कि अगर न्यूयॉर्क से ममदानी जीतते हैं, तो वो केंद्र से मिलने वाले पैसे पर रोक लगा देंगे।
ट्रंप के कड़े आलोचक हैं ममदानी

जोहरान ममदानी पेशे से वकील हैं, लेकिन अमेरिकी सियासत में उन्होंने अपनी शानदार छवि बना ली है। खासकर न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव के दौरान ममदानी का नाम ट्रंप के कट्टर आलोचकों की लिस्ट में शुमार हो गया है। वो ट्रंप की नीतियों की खुली आलोचना करते हैं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीतने के बाद भी जोहरान ममदानी ने कहा था कि न्यूयॉर्क ने सभी को दिखा दिया कि राष्ट्रपति को भी हराया जा सकता है।

(समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- तो क्या अब खुलेगा \“एपस्टीन\“ का राज? ट्रंप ने रखा संसद में वोटिंग का प्रस्ताव
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145600

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com