deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Dharmendra की ये बहूरानी बन गई हैं ट्रेवल व्लॉगर, R Madhavan संग हॉलीवुड में कर चुकी हैं काम

cy520520 2025-11-17 16:07:43 views 733

  

धर्मेंद्र की बहू एक्टिंग छोड़ बन गई हैं ट्रेवल व्लॉगर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के छोटे से गांव से आकर शोले (Sholay) के \“वीरू\“ धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सिनेमा में पहचान हासिल की। धर्मेंद्र के बाद उनकी दो पीढ़ियों ने भी इस विरासत को आगे बढ़ाया है। यूं तो आपको मालूम होगा कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल-बॉबी देओल, बेटी एशा देओल के साथ-साथ पोतों करण और राजवीर ने भी बॉलीवुड में अभिनय किया है लेकिन शायद ही आपको धर्मेंद्र की एक बहूरानी के बारे में पता हो जो हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जी हां, उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मीं धर्मेंद्र की ये बहू जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। 90 के दशक में उन्हेंने बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया और अपनी पहचान हासिल करने के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दूसरे फील्ड को चुन लिया।
कौन हैं धर्मेंद्र की बहू?

हम 90 के दशक की टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर (Deepti Bhatnagar) की बात कर रहे हैं। मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वालीं दीप्ति ने साल 1995 में संजय गुप्ता निर्देशित राम शस्त्र से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला और आदित्य पंचोली जैसे कलाकार थे।

यह भी पढ़ें- राज घराने से है Sunny Deol की पत्नी का कनेक्शन, लाइमलाइट से दूर रहकर भी बॉलीवुड में किया काम

  

Dharmendra with Deepti Bhatnagar- X
सुनील शेट्टी संग कर चुकी हैं ऑन-स्क्रीन रोमांस

इसके बाद दीप्ति भटनागर ने तेलुगु सुपरहिट मूवी पेल्ली संडदी की। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कई तमिल-तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। आमिर खान, सुनील शेट्टी और सनी देओल जैसे कलाकारों संग दीप्ति ने स्क्रीन शेयर किया है। सिर्फ बॉलीवुड या साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि वह हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।
हॉलीवुड में भी चलाया अभिनय का जादू

साल 1997 में दीप्ति भटनागर ने हॉलीवुड मूवी इन्फेर्नो (Inferno) में शालीमार की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से आर माधवन (R Madhavan) ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्मों के अलावा वह शो ये है राज और ट्रेवल शोज यात्रा और मुसाफिर हूं यारों में भी काम कर चुकी हैं।

  

Deepti Bhatnagar with husband Randeep Arya - X
अब क्या करती हैं दीप्ति भटनागर?

दीप्ति ने रणदीप आर्या से शादी की है, जिनके पिता वीरेंद्र, धर्मेंद्र के कजिन हैं। इस रिश्ते से वह धर्मेंद्र की बहू हुईं। दीप्ति और रणदीप के दो बेटे हैं- शुभ और शिव। फिलहाल, दीप्ति एक्टिंग से दूर होकर ट्रेवल व्लॉगर बन गई हैं। यूट्यूब पर उनके एक लाख 90 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।

यह भी पढ़ें- न प्रकाश कौर, ना हेमा मालिनी... बंटवारे में बिछड़ा Dharmendra का पहला प्यार, बेटे के सामने कबूली थी मोहब्बत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content