search

CNG Outage: गैस पाइपलाइन को नुकसान से CNG की सप्लाई बाधित, मुंबई में ऑटो–टैक्सी पर पड़ा असर

cy520520 2025-11-17 03:47:36 views 664
मुंबई के कई इलाकों में CNG की सप्लाई पर असर पड़ा है। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने बताया है कि, CNG की सप्लाई पर ये असर आरसीएफ परिसर के अंदर GAIL की मुख्य गैस पाइपलाइन का नुकसान होना। पाइपलाइन टूटने की वजह से वडाला में स्थित MGL के सिटी गेट स्टेशन (CGS) तक गैस की आपूर्ति रुक गई, जिसके चलते शहर में CNG की उपलब्धता प्रभावित हुई है। कंपनी ने कहा है कि पाइपलाइन की मरम्मत का काम तेज़ी से किया जा रहा है।



MGL की गैस सप्लाई रुकी, मुंबई की बसों–ऑटो पर असर



समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने बताया कि आरसीएफ (नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स) के परिसर में गेल की मुख्य गैस पाइपलाइन तीसरे पक्ष द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई। इसकी वजह से वडाला स्थित MGL के सिटी गेट स्टेशन (CGS) तक गैस की सप्लाई रुक गई है। इस सप्लाई बाधा का सीधा असर मुंबई की बसों, ऑटो और टैक्सियों पर पड़ रहा है, क्योंकि शहर का बड़ा हिस्सा CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलने वाले वाहनों पर निर्भर है। इसमें BEST की कुछ बसें, अधिकतर ऑटोरिक्शा, टैक्सियां और ओला–उबर जैसी कैब सेवाओं के वाहन शामिल हैं। MGL की ओर से कहा गया है कि स्थिति को सामान्य करने के लिए पाइपलाइन की मरम्मत का काम तेजी से जारी है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/narayana-murthy-explains-how-india-can-catch-up-with-china-s-economy-job-not-easy-article-2284949.html]नारायण मूर्ति ने फिर दोहराया अपना 70 घंटे काम वाला बयान, बोलें- \“चीनी अर्थव्यवस्था से मुकाबला करने के लिए हैं बेहद जरूरी\“
अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 11:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-records-coldest-november-day-in-three-years-pollution-bad-aqi-weather-article-2284959.html]दिल्ली में कोहरे और ठंड का डबल अटैक... 9 डिग्री पहुंचा पारा, जहरीली हवा से भी हाल बेहाल
अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 11:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-result-rjd-rebel-leader-madan-shah-prediction-came-true-saying-the-rjd-will-be-reduced-to-25-seats-article-2284950.html]RJD के बागी नेता मदन शाह की भविष्यवाणी हुई सच, बोले थे - \“राजद 25 सीट पर सिमट जाएगी…\“ हुआ भी कुछ ऐसा
अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 10:30 PM

ठाणे और नवी मुंबई में CNG स्टेशन प्रभावित



वडाला के CGS और अन्य स्टेशनों पर गैस सप्लाई रुकने का असर मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई CNG स्टेशनों पर पड़ा है। इसमें वे स्टेशन भी शामिल हैं जो सार्वजनिक परिवहन—जैसे बसें, ऑटो और टैक्सियों—को गैस उपलब्ध कराते हैं। हालांकि, इस बाधा के बीच MGL ने आश्वासन दिया है कि आवासीय इलाकों में PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति बिना रुके जारी रहेगी। कंपनी ने कहा कि घरों में गैस सप्लाई को प्राथमिकता दी जा रही है और इसे किसी भी हालत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा।



गैस आपूर्ति रुकने का असर कई उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर पड़ा है। ऐसे सभी उपक्रमों को फिलहाल वैकल्पिक ईंधन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, ताकि उनका कामकाज प्रभावित न हो। इसी बीच, मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शाम को CNG स्टेशनों पर गैस सप्लाई फिर शुरू कर दी गई। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने कहा है कि उसके पूरे नेटवर्क में गैस आपूर्ति जल्द ही पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141210

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com