बाइक सवार से लूटपाट के मामले में दो अज्ञात पर केस दर्ज।
संवाद सहयोगी, फगवाड़ा। फगवाड़ा की थाना सदर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार से लूटपाट और मारपीट करने के मामले में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमून निवासी गांव लोम, थाना छपरौली, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बाइक नंबर यूपी 17 एबी 2083 पर सुबह 8 बजे राजौरी से अपने घर लौट रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रास्ते में अखनूर, जम्मू में खाना खाने के बाद, जब वह रात करीब साढ़े नौ बजे चहेडू ओवरब्रिज के पास फोन पर बात कर रहा था, तभी दो युवक आए। एक युवक ने मुंह ढका हुआ था, जबकि दूसरे का मुंह खुला था। उन्होंने तेज धारदार हथियार दिखाकर उसका मोटरसाइकिल, एक बैग जिसमें लगभग 24 हजार रुपये और अन्य जरूरी कागजात थे, लूट लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। |