search

Market Outlook: ऑल-टाइम हाई छू सकता है निफ्टी, नीचे की तरफ 25700 का सपोर्ट लेवल काफी अहम; क्या करें निवेशक?

deltin33 2025-11-16 14:37:03 views 978
  

नया ऑल टाइम हाई छू सकता है निफ्टी



नई दिल्ली। पिछले हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर बुल्स ने फिर से कब्जा जमा लिया, जो पहले बताए गए तेजी के रुख के बिल्कुल अनुरूप था। निफ्टी 50 ने एक बार फिर 25,300 के आसपास के प्रमुख सपोर्ट को छुआ, जो एक ऐसा जोन है, जो पिछली तेजी के 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट के भी अनुरूप है।
इस बेस से, इंडेक्स ने तेजी से उछाल लिया और 26,000 के स्तर की ओर बढ़ा, और हफ्ते का अंत 1.5% से ज़्यादा की बढ़त के साथ किया और बाजार की मजबूती की पुष्टि की।
अगला हफ्ता शेयर बाजार (Stock Market Outlook) के लिए कैसा रह सकता है, आइए जानते हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल से... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
क्या नया ऑल-टाइम हाई छूएगा निफ्टी

पटेल के अनुसार टेक्निकल नजरिए से, तेजी का रुख बरकरार है। 25,300 के आसपास इंडेक्स ईटीएफ का जमा होना समय की मांग साबित हुआ है, क्योंकि निफ्टी अब 26,277 के अहम अड़चन के साथ-साथ 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुँच गया है।
प्राइस बिहेवियर से संकेत मिलता है कि आने वाले हफ्ते में इंडेक्स दोनों स्तरों को पार कर जाएगा। 26,277 से ऊपर लगातार बढ़त निफ्टी को एक नए जोन में ले जा सकती है, जिससे 26,400 के आसपास नए ऑल-टाइम हाई का रास्ता साफ होगा।
नीचे की ओर कहां है सपोर्ट

पटेल का कहना है कि हालिया तेजी के बाद हल्की गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में, 25,700 का सपोर्ट आने वाले हफ्ते के लिए बेहद अहम हो जाता है, और इसमें गिरावट से शॉर्ट टर्म प्रॉफिट बुकिंग की संभावना बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 2 नए IPO, पैसा रखें तैयार; चेक करें किसका GMP उड़ा रहा गर्दा


बैंक निफ्टी के लिए क्या है अनुमान

निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी सप्ताह का अंत मजबूती के साथ किया और 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की। इंडेक्स अब ब्रेकआउट की कगार पर है, और 58,600 का स्तर देखने लायक है। इस स्तर से ऊपर एक स्पष्ट चाल एक तेजी के संकेत की पुष्टि करेगी और शॉर्ट टर्म में 60,000 के स्तर की ओर रास्ता खोल देगी।
वहीं नीचे की ओर, इमिडिएट सपोर्ट 58,000 पर है, जिसके बाद 57,000 के पास एक मजबूत कुशन है। ये ऐसे स्तर हैं, जो किसी भी छोटी गिरावट को झेलने और व्यापक सकारात्मक रुझान को बनाए रखने में मदद करेंगे।

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4210K

Credits

administrator

Credits
424737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com