जोधपुर में अंधविश्वास ने ली मासूम की जान।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में चार महिलाओं ने अपने 16 दिन के भतीजे को पैरों से कुचलकर मार डाला, क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनकी शादी हो जाएगी।
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला गोद में एक शिशु को लेकर बैठी कुछ मंत्रोच्चार कर रही है। उसके आस-पास बैठी कुछ अन्य महिलाएं भी मंत्रोच्चार में शामिल हो जाती हैं। अधिकारियों के अनुसार, ऐसा करते हुए संभवतः लोक देवता भेरू का आह्वान किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बच्चे के पिता ने क्या लगाया आरोप?
लड़के के पिता ने कहा कि उसकी हत्या करने वाली महिलाएं उसकी मौसी थीं। उन्होंने कहा कि ये कुछ समय से शादी करना चाहती थीं और उन्होंने उसके बेटे को कुचलकर मार डाला क्योंकि उन्हें लगा कि इससे उनकी शादी हो जाएगी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ऐसे वीडियो इसलिए बनाए जा रहे हैं ताकि वे कानून से बच सकें।“ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जोधपुर: बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, तीन लोगों की मौत और 8 घायल |