जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बरौली विधानसभा में इस बार समीकरण वैसे नहीं चले, जैसे महागठबंधन उम्मीद कर रहा था। यहां एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनजीत सिंह ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इस जीत-हार की कहानी का सबसे बड़ा किरदार बसपा का “ब्लू फैक्टर” रहा। शुरुआती रुझानों में राजद के दिलीप सिंह बढ़त बनाए हुए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पांचवें राउंड तक मुकाबला बेहद रोमांचक था और स्थिति लगभग बराबरी पर आ गई थी। लेकिन 10वें राउंड के बाद चुनाव का पासा पूरी तरह उलट गया और जदयू के मनजीत सिंह ने लगातार बढ़त बनानी शुरू की, जो अंत तक नहीं टूटी। आखिरकार उन्होंने 12,374 वोटों से निर्णायक जीत दर्ज की। जदयू को मिले 88,657 वोट, जबकि राजद के खाते में 76,283 वोट आए।
सबसे बड़ा राजनीतिक झटका महागठबंधन को उस समय लगा जब बसपा प्रत्याशी रेयाजुल हक उर्फ राजू ने 13,397 वोट हासिल कर राजद के वोट बैंक को बड़ी चोट पहुंचाई। कभी राजद के कद्दावर नेता रहे रेयाजुल हक टिकट कटने के बाद बसपा से मैदान में आए और उनका ये कदम बरौली में चुनाव का गेमचेंजर साबित हुआ।
उधर, एनडीए ने भी बड़ा दांव खेला। भाजपा ने अपने निवर्तमान विधायक रामप्रवेश राय का टिकट काटकर जदयू के मनजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया।
यह फैसला जोखिम भरा जरूर था, लेकिन एनडीए की एकजुटता, राज्य सरकार के विकास कार्य और मनजीत सिंह की स्थानीय पकड़ ने इस जोखिम को भारी जीत में बदल दिया। बरौली के परिणाम साफ बताते हैं कि यहां लड़ाई सिर्फ जदयू वर्सेज राजद नहीं थी, बल्कि तीसरे मोर्चे ने पूरे चुनाव को नया रंग दिया और अंततः मनजीत सिंह विजेता बनकर उभरे।
इनमें था मुकाबला (कुल प्रत्याशी – 10)
क्र. प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
01.
मनजीत कुमार सिंह
जदयू
88,657
02.
दिलीप कुमार सिंह
राजद
76,283
03.
फैज अहमद
जन सुराज
2,911
04.
रेयाजुल हक उर्फ राजू
बसपा
13,397
05.
रुदल महतो
राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
574
06.
मंजू कुमारी
निर्दलीय
691
07.
सोनू कुमार
निर्दलीय
4,804
08.
कृष्णा शाह
निर्दलीय
650
09.
सीता देवी
निर्दलीय
2,204
10.
नोटा
—
4,006
|