deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

किस प्रत्याशी ने सबसे अधिक मतों के अंतर से हासिल की जीत? पहली पाली में ही बनाया शानदार रिकार्ड

LHC0088 2025-11-15 01:07:30 views 278

  

Bihar chunav Result: रमा निषाद की जीत की चर्चा शुरू हो गइ्र है। फाइल फोटो  



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी एवं भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद न सिर्फ बिहार में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड कायम किया बल्कि जिले के 11 विधानसभा में भी सर्वाधिक मतों से जीतने का वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव का रिकार्ड बरकरार रखा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ रहे वीआईपी के उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी को 57206 मतों से पराजित किया। पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे आजाद समाज पार्टी कांशी राम के उम्मीदवार आफताब आलम 31430 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

2020 के चुनाव में सीपीआईएमएल के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने 42613 मत लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। तब उन्हें भाजपा उम्मीदवार राम सूरत राय ने जिले के 11 विधानसभाओं में सर्वाधिक 41866 मतों से पराजित किया था।

वहीं औराई से सर्वाधिक छह बार विधायक रहे गणेश प्रसाद यादव के पुत्र अखिलेश कुमार महज 8915 लेकर चौथे स्थान पर रहे। जन सुराज के उम्मीदवार राधा रमण 8705 मत लेकर पांचवें स्थान पर रहे।

भाजपा ने यहां से जिले में सर्वाधिक मतों से जीते विधायक राम सूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को मैदान में उतारा था। टिकट कटने के बाद राम सूरत राय नाराज हुए लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया और और पूरे चुनावी कैंपेन में वह रमा निषाद के साथ रहे।
चुनाव परिणाम एक नजर में

  • रमा निषाद भाजपा 104050
  • भोगेंद्र सहनी वीआईपी 46879
  • मो. आफताब आसपा 31430
  • अखिलेश कुमार निर्दलीय 8915
  • राधा रमन जन सुराज 8705
  • शिव शंकर गुप्ता आम आदमी 3333
  • हरिशचंद्र प्रसाद यादव निर्दलीय 1130
  • नोटा 3443


2015  

  • डा. सुरेंद्र कुमार राजद 66746
  • राम सूरत राय भाजपा 55887


2020  

  • राम सूरत राय भाजपा 90470
  • मो. आफताब आलम सीपीआईएमएल 42613


2025  

  • रमा निषाद भाजपा 104085
  • भोगेंद्र सहनी वीआईपी 46879
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
106631
Random