भैंसाली मैदान के गेट के बाहर मिला अज्ञात किशोर का शव
जागरण संवाददाता, मेरठ। भैंसाली मैदान के गेट के बाहर एक अज्ञात किशोर का शव मिला है। शव को देख लोग सन्न रह गए। फिर रामलीला देखने आए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान नहीं हुई होने पर शव को मर्चरी भेज दिया।srinagar-politics,Jammu Kashmir statehood, Omar Abdullah statement, Article 370 revocation, Ganderbal development projects, Jammu Kashmir constitutional rights, Ladakh Violence, Ladakh Statehood Issue, Jammu Kashmir Statehood, National Conference party, Jammu Kashmir News,Jammu and Kashmir news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार भैंसाली मैदान के गेट के बाहर करीब 15 वर्षीय किशोर का शव पड़ा हुआ मिला है। किशोर के गले में नली लगी हुई है। संभवत: किशोर बीमार चल रहा था। जिस कारण उसकी मौत हुई है। थाना प्रभारी मुनेश शर्मा का कहना है कि फिलहाल शव को मर्चरी में रखवा दिया है।
 |