cy520520 • 2025-11-14 16:37:18 • views 562
मतगणना जम्मू के पालीटेक्निक कॉलेज में हुई और भाजपा समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।
जागरण संवाददाता, जम्मू। नगरोटा विधानसभा को पहली बार महिला विधायक मिली। भाजपा की देवयानी राणा ने 24 हजार से अधिक वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व शिक्षा मंत्री हर्षदेव सिंह को हराया।
हर्षदेव सिंह 17 हजार वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि नेकां उम्मीदवार शमीम बेग दस हजार 800 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही। जम्मू के पालीटेक्निक कालेज बिक्रम चौक में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है।
पिता दिवगंत देवेंद्र सिंह राणा की तरह देवयानी राणा ने भी नगरोटा विधानसभा चुनाव नतीजों को एक तरफ बनाया। पिता ने करीब 34 हजार वोटों से 2024 के चुनाव में जीत हासिल की थी और बेटी देवयानी ने करीब 24 हजार वोटों के अंतर से यह जीत पाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नगरोटा विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने पहले राउंड में ही बढ़त का सिलसिला जारी रखा। यह अंतर लगातार अंत तक जारी रहा। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। पहले राउंड के रूझान आने के साथ ही भाजपा समर्थकों का मतगणना केंद्र के बाहर उमड़ना शुरू हो गया था।
मतगणना आगे बढ़ने व देवयानी राणा की लीड बढ़ने के साथ ही शुरू हुआ जश्न। जीत की घोषणा होने पर भाजपा समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत की खुशी का मनाया जश्न। |
|