search

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट की भयावह तस्वीर! विस्फोट स्थल से 300 मीटर दूर टीन शेड पर मिला कटा हुआ हाथ

cy520520 2025-11-13 20:47:16 views 1154
Delhi terror blast case: दिल्ली में हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद विस्फोट स्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति के शरीर का अंग मिला है। 10 नवंबर को हुए भीषण विस्फोट में 13 लोगों की जान चली गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि लाल किला कॉरिडोर के सामने स्थित लाजपत राय मार्केट की एक दुकान की छत पर एक कटा हुआ हाथ मिला है। दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की चल रही जांच के लिए कथित तौर पर शरीर के इस अंग को फोरेंसिक जांच के लिए ले जाया गया है।



ANI के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बरामद दिल्ली विस्फोट मामले के आरोपी डॉ. उमर नबी और डॉ. मुजम्मिल की डायरियों में 8 से 12 नवंबर के बीच की तारीखें दर्ज हैं। इससे यह दर्शाता है कि इस तरह की घटना की तैयारी काफी पहले ही कर ली गई थी। सूत्रों के अनुसार, डायरी में लगभग 25 व्यक्तियों के नाम भी हैं, जिनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के रहने वाले हैं।





फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) के एक अधिकारी ने NDTV को बताया कि सोमवार को हुए विस्फोट में हाई कैटेगरी के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि घटनास्थल से लिए गए सैंपल में से एक अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है।





मृतकों की संख्या 13 पहुंची





लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट में घायल एक व्यक्ति की एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे इस विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिलाल के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अस्पताल से गुरुवार सुबह बिलाल की मौत के बारे में सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बिलाल की मौत के साथ ही सोमवार शाम को हुए भीषण तीव्रता वाले विस्फोट में मरने वालों की कुल संख्या 13 हो गई है। जबकि 20 से अधिक अन्य घायलों का इलाज जारी है।





नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-news-kanpur-cardiologist-dr-arif-mir-detained-by-up-ats-for-alleged-faridabad-terror-links-article-2282227.html]Delhi Blast Case: कानपुर के डाक्टर को ATS ने हिरासत में लिया, दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?
अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/did-mastermind-umar-meet-anyone-before-the-delhi-blasts-cctv-footage-and-diary-reveal-this-article-2281947.html]Delhi Blast: क्या मास्टरमाइंड उमर ने दिल्ली ब्लास्ट से पहले किसी से की थी मुलाकात? CCTV और डायरी में हुआ खुलासा
अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 2:55 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/manoj-gaur-md-of-delhi-ncr-renowned-builder-jaypee-group-has-been-arrested-by-ed-in-connection-with-a-money-laundering-case-2281960.html]दिल्ली-NCR के चर्चित बिल्डर जेपी ग्रुप के MD मनोज गौड़ गिरफ्तार, मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में गिरी गाज़
अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 2:19 PM



दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को भारी ट्रैफिक के बीच हुंडई i20 कार में विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके का सटीक क्षण रिकॉर्ड हुआ है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कैमरे द्वारा रिकॉर्ड की गई फुटेज में कार को ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के बीच धीरे-धीरे चलते हुए देखा जा सकता है। फिर अचानक वह आग की लपटों में घिर जाती है।





  



ये भी पढ़ें- Al-Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर लगेगा ताला! नोटिस के बाद वेबसाइट बंद, ED ने भी शुरू की जांच







कुछ ही सेकंड में कार आग के एक विशाल लाल गोले में घिर जाती है, जिसके बाद आसमान में धुएं का एक घना गुबार उठता है। इससे आसपास के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगते हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com