सड़क हादसे में मामला दर्ज
जागरण संवाददाता, कैथल। गांव बात्ता के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहपुर पूंडरी निवासी 22 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है। मृतक राजमिस्त्री का कार्य करता था और अविवाहित था। मृतक के भाई फतेहपुर निवासी ललित की शिकायत पर कलायत थाना में केस दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिकायत में बताया कि 11 नवंबर को शाम के समय उसका भाई सौरभ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बात्ता जा रहा था। वहां किसी वाहन चालक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने स्वजन को इस बारे में बताया और घायल को अस्पताल लेकर गए। वहां पर जांच के बाद डाक्टर से सौरभ को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि हादसा वाहन ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। कलायत थाना के जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई थी। शिकायत के आधार पर वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। |