थाईलैंड ले जाकर छीने डॉलर, मुंबई से लापता हुआ युवक।
जागरण संवाददाता, पानीपत। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पानीपत की गांव भादड़ निवासी वीना रानी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे राहुल को कनाडा भेजने का झांसा देकर एजेंट दंपती राममेहर और रेखा ने उनसे 22 लाख रुपये हड़प लिए और अब दोनों फरार हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़िता ने बताया कि एजेंटों ने राहुल को दिल्ली से थाईलैंड भेजा, जहां उन्होंने उससे 2000 डालर भी छीन लिए। एक महीने बाद एजेंट दंपती राहुल को मुंबई ले आए, लेकिन उसके बाद से न तो राहुल का कोई पता है, न ही दोनों एजेंटों का।
वीना रानी ने कहा कि जब वे एजेंटों से संपर्क करती हैं, तो उन्हें धमकाया जाता है कि पैसे और बेटे को भूल जाओ। उन्होंने आशंका जताई है कि एजेंट दंपती ने उनके बेटे को गायब कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |