पानीपत: दो माह से लापता युवक, परिजनों ने लगाई एसपी से गुहार
जागरण संवाददाता, पानीपत। शांति नगर कालोनी में रहकर नौकरी करने वाला एक युवक पिछले दो माह से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है। तमाम तलाश और पुलिस रिपोर्ट के बावजूद अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। थक-हारकर स्वजन पानीपत पुलिस अधीक्षक से मिले और मामले की गहन जांच कर जल्द कार्रवाई की मांग की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शामली जिले के थाना झिंझाना निवासी आदिल ने बताया कि उसका छोटा भाई यशान शांति नगर कालोनी में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था। करीब दो माह पहले वह लापता हो गया। परिवार ने फोन, सोशल मीडिया और दोस्तों के जरिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
जिसके बाद स्वजन पानीपत पहुंचे और माडल टाउन थाने में यशान की गुमशुदगी दर्ज कराई। आदिल ने बताया कि यशान परिवार का एकमात्र सहारा था और नौकरी करके घर का खर्च चलाता था। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ किराये पर रहता था।
लेकिन अब दोस्त भी सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। परिवार को शक है कि यशान के साथ कोई अनहोनी हुई है या किसी ने उसे बहला-फुसलाकर कहीं भेज दिया है। स्वजन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे परिवार की चिंता लगातार बढ़ रही है। बुधवार को स्वजन एसपी आफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है। |